पटना सिटी : कुम्हरार उपरि सेतु के चालू होने के बाद बंद की गयी कुम्हरार गुमटी रेलवे समपार फाटक संख्या 74 सी को खोलने की मांग के साथ स्थानीय नागरिकों ने बुधवार को गुमटी के पास रेलवे ट्रैक जाम कर दिया.
थोड़ी के लिए ट्रैक के जाम किये जाने से अप लाइन में आ रही लालकिला एक्सप्रेस को कुम्हरार आउटर सिगनल के पास रोकना पड़ा. ट्रैक जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी व पुलिस ने लोगों को समझ–बुझा कर जाम हटवाया.
ट्रैक पर उतरे लोगों का कहना था कि गुमटी के बंद हो जाने से वाचस्पति नगर, कुम्हरार, अलका कॉलोनी, बिस्कोमान कॉलोनी, संदलपुर, बजरंगपुरी व न्यू अजीमाबाद कॉलोनी के लोगों को मुश्किल हो रही है. ऐसे में रेलवे पैदल पुल का निर्माण करे या गुमटी को खोले.
बताते चलें कि इससे पहले छह सितंबर को कुम्हरार संघर्ष मोरचा के बैनर तले लोगों ने गुमटी खोलने के लिए धरना दिया था. इस संबंध में ज्ञापन भी पूर्व– मध्य रेलवे के महाप्रबंधक व दानापुर के डीआरएम को भेजा गया है.