-एसडीओ के निरीक्षण में बंद मिली पीडीएस दुकानेंसंवाददाता, पटनाचिकुरा पंचायत में कौशल किशोर सिंह की जन वितरण प्रणाली की दुकान से इस बार खाद्यान्न दिवस में एक भी छटांक अनाज का वितरण नहीं किया गया. खाद्यान्न दिवस तीन दिनों तक चला लेकिन इस दौरान अनाज नहीं वितरित किया गया. दुकानदार के स्टॉक में 188 क्विंटल अनाज रखा हुआ है पर वितरण नहीं किया गया. इसके बावजूद इलाके के लोगों ने कोई शिकायत नहीं की. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब सदर एसडीओ अमित कुमार ने सोमवार को निरीक्षण किया. जब एसडीओ जांच के लिए पहुंचे तो देखा कि दुकान बंद पड़ी हुई है. जब उन्होंने दुकानदार को बुला कर पंजी की जांच की तो यह पता चला कि एक भी व्यक्ति को अनाज नहीं दिया गया. वे इसका पर्याप्त कारण भी नहीं बता सके. एसडीओ ने दुकान को सीज करते हुए दुकानदार से स्पष्टीकरण की मांग की है. इधर बैरिया कर्णपुरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष मंतोष कुमार की दुकान भी बंद थी. जब एसडीओ ने पैक्स अध्यक्ष मंतोष कुमार को बुलवाया और दुकान के चाबी और रजिस्टर की मांग की तो वे बहाने बनाने लगे. उसकी दुकान बंद करा दी गयी है और उसे सीज करते हुए रजिस्टर के मुताबिक फिर से चेक किया जायेगा. एसडीओ ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके कि इस दुकान की चाबी और रजिस्टर है कहां? इसके कारण उनसे भी जवाब तलब किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी और दुकानों की जांच जारी रहेगी.
188 क्विंटल अनाज स्टाक में, नहीं बांटा एक भी छंटाक
-एसडीओ के निरीक्षण में बंद मिली पीडीएस दुकानेंसंवाददाता, पटनाचिकुरा पंचायत में कौशल किशोर सिंह की जन वितरण प्रणाली की दुकान से इस बार खाद्यान्न दिवस में एक भी छटांक अनाज का वितरण नहीं किया गया. खाद्यान्न दिवस तीन दिनों तक चला लेकिन इस दौरान अनाज नहीं वितरित किया गया. दुकानदार के स्टॉक में 188 क्विंटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement