पटना. केरल के टंूडा थाने की पुलिस मंगलवार को हत्या के एक मामले के तीन गवाहों को खोजने के लिए पटना पहुंची. एक गवाह पटना का था, जबकि दो अन्य गवाह गया व मुजफ्फरपुर जिलों के थे. पटना में जिस गवाह नीरज की तलाश थी, उसका नाम व पता फर्जी निकला. क्योंकि पटना जिला में जिस थाने का जिक्र किया गया था, वह यहां नहीं है. केरल पुलिस की टीम गवाह की जानकारी लेने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. इसके बाद केरल की पुलिस गया की ओर रवाना हो गयी. लेकिन, यह संभावना जतायी जा रही है कि वहां का पता भी गलत ही होगा. बताया जाता है कि वर्ष 2013 में केरल के टूंडा थाने में एक की हत्या हो गयी थी. इस मामले में तीन लोग पकड़े गये थे, जो अभी भी जेल में है. इस केस में तीन गवाह थे. लेकिन, ये लोग एक बार भी वहां के न्यायालय में गवाही तक देने नहीं गये. उन लोगों को कोर्ट से नोटिस भी भेजा गया. लेकिन, उसका भी जवाब नहीं मिला और न ही कोई उपस्थित हुआ. इसके बाद गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया और केरल पुलिस की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और तमाम जानकारी देते हुए वारंट भी दिखाया. लेकिन, जिस थाने के बारे में जानकारी दी गयी थी, वह थाना पूरे पटना जिला में कहीं भी नहीं है.
गवाहों को खोजने पटना पहुंची केरल पुलिस
पटना. केरल के टंूडा थाने की पुलिस मंगलवार को हत्या के एक मामले के तीन गवाहों को खोजने के लिए पटना पहुंची. एक गवाह पटना का था, जबकि दो अन्य गवाह गया व मुजफ्फरपुर जिलों के थे. पटना में जिस गवाह नीरज की तलाश थी, उसका नाम व पता फर्जी निकला. क्योंकि पटना जिला में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement