रविवार को उत्तर-पूर्व बिहार के कुछ हिस्सों में आंधी व बारिश भी हुई है. हालांकि राजधानी में सोमवार से आंधी-बारिश की संभावना बन रही है. रविवार को अधिकतम तापमान 38.0 डि.से रिकार्ड किया गया, जो शनिवार की तुलना में एक डि.से अधिक है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि सूबे में नमी की मात्र काफी बढ़ गयी है. इससे राजधानी में अगले तीन-चार दिनों तक आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि, आंधी-बारिश कब और कहां होगी. फिलहाल पूर्वानुमान नहीं किया जा सकता है.