अब राज्य सरकार का दायित्व है कि वह राशि का उपयोग विकास कार्य के लिए करे. तख्त साहिब के दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद पंचायती राज्यमंत्री को ग्रंथी ने सिरोपा सौप कर आशीष दिया. मंत्री का स्वागत प्रबंधक कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष बीबी कंबलजीत कौर, अवतार सिंह व गुरु प्रसाद ने किया. इस दरम्यान मंत्री के साथ इन लोगों ने 2017 में आयोजित होनेवाले श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 350 वें प्रकाशोत्सव के संबंध में भी चर्चा की.
Advertisement
गांवों के विकास में 21 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगा केंद्र
पटना सिटी: केंद्रीय पंचायती राज्यमंत्री निहाल चंद ने कहा कि बिहार में गांवों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 21 हजार करोड़ की राशि राज्य सरकार को दी है. केंद्रीय राज्यमंत्री रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने पहुंचे थे. मत्था टेकने […]
पटना सिटी: केंद्रीय पंचायती राज्यमंत्री निहाल चंद ने कहा कि बिहार में गांवों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 21 हजार करोड़ की राशि राज्य सरकार को दी है. केंद्रीय राज्यमंत्री रविवार को श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मत्था टेकने पहुंचे थे. मत्था टेकने के बाद पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्देश गांवों का विकास करना है. इसी के लिए यह राशि केंद्र सरकार ने दी है.
साथ ही तख्त साहिब के विकास के लिए केंद्र सरकार से सहयोग मिले, इस बात को भी कनीय उपाध्यक्ष ने मंत्री के समक्ष रखा. इस पर मंत्री ने सार्थक सहयोग की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement