संवाददाता, पटनानगर निगम में नक्शा पारित करने के काम शुरू करने और नक्शा के अनुरूप भवन का निर्माण की जांच करने के लिए वास्तुविदों, अभियंताओं, संंरचना अभियंता, पर्यवेक्षक और टाउन प्लानर को निबंधित किया जाना है. इसको लेकर निगम प्रशासन ने सूचना प्रकाशित कर आवेदन मांगा था. इसके लिए 150 आवेदकों ने वास्तुविद, 50 आवेदकों ने अभियंता और 92 आवेदकों ने संरचना अभियंता, टाउन प्लानर व पर्यवेक्षक के लिए आवेदन किया है. इन सभी आवेदनों के सत्यापन का काम सोमवार से शुरू हो जायेगा. इसको लेकर टीम बनायी गयी है, जो 11 मई से 16 मई के बीच सभी आवेदनों का सत्यापन करेगी. इसको लेकर शहरी योजना के प्रभारी पदाधिकारी राजीव रंजन ने शनिवार को शहरी योजना के निदेशक, नगर मुख्य अभियंता, उप नगर आयुक्त, नूतन राजधानी अंचल(उत्तरी) के कार्यपालक अभियंता और पटना सिटी अंचल के सहायक अभियंता को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि निगम में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन व आवेदकों के मूल प्रमाण पत्र, कागजात, शपथ पत्र आदि का सत्यापन और आपत्ति का निराकरण किया जाना है. इसको लेकर 11 मई से प्रत्येक दिन तीन बजे से सत्यापन होगा, जिसमें आपकी उपस्थिति अनिवार्य है. इसमें वास्तुविदों के आवेदनों का सत्यापन 11 मई से 13 मई, अभियंतओं के आवेदन का सत्यापन 14 मई और संरचना अभियंता, टाउन प्लानर व पर्यवेक्षकों के आवेदन का सत्यापन 15 व 16 मई को किया जायेगा.
वास्तुविदों व अभियंताओं के आवेदन का सत्यापन कल से
संवाददाता, पटनानगर निगम में नक्शा पारित करने के काम शुरू करने और नक्शा के अनुरूप भवन का निर्माण की जांच करने के लिए वास्तुविदों, अभियंताओं, संंरचना अभियंता, पर्यवेक्षक और टाउन प्लानर को निबंधित किया जाना है. इसको लेकर निगम प्रशासन ने सूचना प्रकाशित कर आवेदन मांगा था. इसके लिए 150 आवेदकों ने वास्तुविद, 50 आवेदकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement