फोटोबिहटा में महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स के डीलरशिप का शुभारंभबिहटा . गुरु वार को बिहटा चौराहा पर भारत की नंबर वन मल्टीब्रांड सर्टिज्फाइड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स ने अपना अधिकृत डीलरशिप का शुभारंभ किया.मानसी ऑटोमोबाइल बिहटा में अपने नये आउटलेट का उद्घाटन करने आये कंपनी के इस्ट जोन के जोनल हेड अमरेश खरे ने कहा की देश में हमारी 500अधिकृत आउटलेट हैं. बिहार में इसकी संख्या 42 है. हमारी कंपनी का मुख्य मिशन है देश में यूज्ड कारों की बिक्र ी के अंदाज को बदलना. ग्राहकों को एक विश्वसनीय सेवा देना है, जिससे वाहन खरीदते समय उन्हें ज्यादा परेशान न होना पड़े. कंपनी ने इसी सेवा के तहत एक छत के नीचे खरीद-बिक्र ी के साथ ही एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध करायी है. इसके साथ ही कंपनी गाडि़यों को प्रमाणित कर एक साल की वारंटी के साथ ग्राहकों को सौंपती है. इसके साथ ही अलग-अलग इंश्योरेंस कंपनी से इन गाडि़यों पर इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. मौके पर मानसी ऑटोमोबाइल के निदेशक ओम प्रकाश ने कहा की मानसी ऑटोमोबाइल वैसे लोगों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूम में काम करेगा जो कार खरीदना – बेचना या बदलना चाहते हंै.
ग्राहक को जागरूक करना प्राथमिकता : अमरेश
फोटोबिहटा में महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स के डीलरशिप का शुभारंभबिहटा . गुरु वार को बिहटा चौराहा पर भारत की नंबर वन मल्टीब्रांड सर्टिज्फाइड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स ने अपना अधिकृत डीलरशिप का शुभारंभ किया.मानसी ऑटोमोबाइल बिहटा में अपने नये आउटलेट का उद्घाटन करने आये कंपनी के इस्ट जोन के जोनल हेड अमरेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement