मगध महिला कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाद साइंस एंड आइटी सोसाइटी के तहत बुधवार को मगध महिला कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. लेक्चर का विषय था-भूकंप से बचाव. भूकंप आने पर हमें किस तरह से अपना बचाव करना चाहिए. भूकंप के क्या-क्या मुख्य लक्षण और कारण होते हैं, इन विषयों पर कॉलेज के सेमिनार हॉल में चर्चा हुई. इस मौके पर एएन कॉलेज में भूगोल की सहायक प्रोफेसर डॉ नूपुर बोस ने पावर प्वाइंट के जरिये लेक्चर दिया. वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ डॉली सिन्हा ने स्वागत के तौर पर पुष्प भेंट किया. इस मौके पर कॉलेज की सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रही. द साइंस एंड आइटी सोसाइटी की वाइस प्रेसीडेंट बासवी महाप्रता ने सेमिनार के विषय के बताते हुए कहा कि हाल ही में लगातार तीन दिन आये भूकंप से भारी तबाही हुई है और इससे बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नेपाल पर भारी संकट आया है. भूकंप की तीव्रता ज्यादा होने के कारण नेपाल में इसका ज्यादा असर देखा गया है. भूकंप के बारे में लोगों की जो धारणा है उसे बदलने की जरूरत है. पहले से इसका अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि कब भूकंप आयेगा. अभी तक ऐसी कोई तकनीक नहीं बनायी गयी है, जिससे भूकंप के आने के पहले अनुमान लगाया जा सके. भूकंप के वक्त रखें इन बातों का ख्याल- भूकंप के वक्त भयभीत मत हों – लिफ्ट का प्रयोग बिलकुल न करें – भूकंप आने के बाद हमेशा खुले जगह पर जायें – भूकंप का कंपन कुछ देर के लिए होता है, ऐसे में घबराएं नहीं-भूकंप आने केे बाद आग लगने के ज्यादा चांस रहते हैं, ऐसे में मेन स्विच ऑफ कर रखना चाहिए
भूकंप के वक्त भयभीत न हों, हिम्मत से काम लें
मगध महिला कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजनलाइफ रिपोर्टर @ पटनाद साइंस एंड आइटी सोसाइटी के तहत बुधवार को मगध महिला कॉलेज में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. लेक्चर का विषय था-भूकंप से बचाव. भूकंप आने पर हमें किस तरह से अपना बचाव करना चाहिए. भूकंप के क्या-क्या मुख्य लक्षण और कारण होते हैं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement