संवाददाता,पटनाकांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने भूकंप पीडि़तों के लिए एक माह (अप्रैल) का वेतनमान मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है. उन्होंने सभी विधायकों से एक माह का वेतनमान मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की. कांग्रेस नेता श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बिहारवासियों को दोहरी मार के संकट से उबारने में अपेक्षा से कम पूर्ति की जा रही है. केंद्र सरकार से उन्होंने विशेष सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. कांग्रेस विधायक दल के नेता ने बताया कि भारत द्वारा पड़ोसी देश नेपाल को दी जा रही सहायता स्वागत योग्य है. इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विभिन्न जिलों का दौरा कर किसानों को त्वरित ढंग से राहत दिलाने का कार्य प्रारंभ किया है, वह सराहनीय है. किसानों की क्षतिपूर्ति के लिए 1764 करोड़ की स्वीकृति किया जाना अपने आप में स्वागत योग्य है. मुख्यमंत्री ने पड़ोसी देश नेपाल को फुड पैकेट व चिकित्सीय दल को भेजा जाना सराहनीय कार्य है. नेपाल में फंसे बिहार वासियों को लाने के लिए वरीय अधिकारियों की टीम के साथ बसों को भेजकर अपने नागरिकों को लाने का काम सराहनीय है. इस संकट की घड़ी में राज्यवासियों और समाजसेवियों को ओछी राजनीति को भुलाकर मानव की सेवा में लग जाना चाहिए.
BREAKING NEWS
भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए सदानंद सिंह ने दिया एक माह का वेतन
संवाददाता,पटनाकांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने भूकंप पीडि़तों के लिए एक माह (अप्रैल) का वेतनमान मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है. उन्होंने सभी विधायकों से एक माह का वेतनमान मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की. कांग्रेस नेता श्री सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बिहारवासियों को दोहरी मार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement