17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी वैन से पांच शातिर अपराधी कूद कर फरार

गोला रोड पेट्रोल पंप के पास की घटनाडयूटी पर तैनात जमादार सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित पुलिसकर्मियों पर केमिकल फेंक भागे कैदीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. कैदी वैन से सोमवार की दोपहर पौने दो बजे के आसपास गोला रोड पेट्रोल पंप के समीप सात शातिर अपराधी पुलिसकर्मियों पर केमिकल फेंक कर फरार हो गये. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद […]

गोला रोड पेट्रोल पंप के पास की घटनाडयूटी पर तैनात जमादार सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित पुलिसकर्मियों पर केमिकल फेंक भागे कैदीसंवाददाता, मुजफ्फरपुर. कैदी वैन से सोमवार की दोपहर पौने दो बजे के आसपास गोला रोड पेट्रोल पंप के समीप सात शातिर अपराधी पुलिसकर्मियों पर केमिकल फेंक कर फरार हो गये. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दो बंदियों को पकड़ लिया गया, जबकि पांच फरार होने में सफल रहे. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी अनिल कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर छानबीन की. डयूटी पर तैनात जमादार अनिल कुमार सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. वहीं, उनके हथियार जमा कर चारों को हिरासत में रखा गया है. जानकारी के अनुसार, शहीद खुदी राम बोस केंद्रीय कारागार से सोमवार को 150 कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था. पौने दो बजे के आसपास नीले रंग की कैदी वैन में 27 कैदियों को कोर्ट से जेल ले जाया जा रहा था. कैदी वैन के चालक वीके गुप्ता के साथ जमादार अनिल कुमार सिंह व सिपाही उमेश कुमार बैठे थे, जबकि अवध किशोर व राम सेवक यादव की डयूटी पीछे कैदियों के साथ थी. गोला रोड के पास पहुंचते ही दोनों सिपाहियों पर कैदियों ने केमिकल फेंक दिया, जिससे उन्हें खांसी आने लगी. इसी बीच लॉक खोल कर सात कैदी वैन से कूद कर फरार हो गये. ये हुए फरार 1. राजेश कुमार यादव, ठठहा, मेहसी, पूर्वी चंपारण2. कैलाश कुमार उर्फ फौजी, केशोपुर , सकरा3. गोविंद कुमार, सदलपुर, हस्ती टोला, सोनपुर, सारण4. मुकेश राय, मैठी, गायघाट5. अभिजीत कुमार,बतरौलिया, सरैया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें