पटना: सीएम क्षेत्र विकास योजना के काम को समय पर पूरा करने के लिए इंजीनियरिंग सेल के 27 सहायक अभियंताओं को अलग -अलग विधानसभा क्षेत्र और प्राक्कलन पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गयी है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इन्हें मिली जिम्मेवारी
मनोज कुमार तिवारी को बेलहर, विद्यानंद चौधरी को बांका, माधव कुमार पंडित को जाले, राकेश कुमार को अगियांव, प्रेम चंद्र कुमार को खगड़िया, प्रभात कुमार झा को बरबीघा, आदिल अंसारी को कल्याणपुर, चंदन कुमारको हायाघाट, सत्येंद्र कुमार को महनार, अम्बिका प्रसाद सिंह को महुआ, उपेंद्र कुमार राम को राजगीर, सुजीत कुमार सुमन को दिनारा,राजेश कुमार चौधरी को डुमरांव, रंजीत कुमार को हिलसा, किशोर कुमार राय को दरौंदा, शिवनंदन कुमार सुमन को डेहरी, जमील अहमद को मसौढ़ी, रघुवीर शरण को सिकटा, रामविलास जायसवाल को कोढ़ा, ब्रज किशोर कार्यपालक अभियंता कार्यालय जहानाबाद, अनिल कुमार सिंह प्राक्कलन पदा. कटिहार, राजेंद्र प्रसादप्राक्कलन पदा. बिहारशरीफ, महेश प्रसाद सिंह प्राक्कलन पदा. बखरी बेगूसराय, लाल बाबू प्रसाद प्राक्कलन पदा. सोनपुर सारण, शिवशंकर राम प्राक्कलन पदा. जगदीशपुर भोजपुर, शैलेंद्र कुमार प्राक्कलन पदाधिकारी पूर्णिया, अखिलेश कुमार प्राक्कलन पदाधिकारी खगड़िया