24 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार ने दिया जवाबसंवाददाता, पटनाप्रदेश में एक और एम्स जैसा अस्पताल खुलेगा. विधानसभा में विभिन्न तिथियों के पूछे गये ध्यानाकर्षण सूचनाओं के जवाब के क्रम में श्रम मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की. कांग्रेस के सदानंद सिंह द्वारा भागलपुर में एम्स जैसा संस्थान खोलने संबंधी ध्यानाकर्षण पर प्रभारी मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने बताया कि केंद्र द्वारा बिहार में एक और एम्स खोलने की घोषणा के लिए उपयुक्त जमीन के चयन की प्रक्रिया की जा रही है. भागलपुर के अलावा दरभंगा में भी एम्स जैसे संस्थान की मांग की जा रही है. जनहित व क्षेत्रहित को ध्यान में रखते हुए उच्चस्तरीय बैठक में सरकार उचित निर्णय लेगी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार बिहार में एक और एम्स खोलने की घोषणा कर चुकी है. हमलोग इसके लिए जमीन चयन की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं. कृषि यंत्र की खरीद में कंपनी की बाध्यता नहीं गिरिधारी यादव के ध्यानाकर्षण के जवाब में कृषि मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सरकार सब्सिडी देती है. किसान के ऊपर निर्भर है कि वह किस कंपनी का यंत्र खरीदे. अगर एक ही यंत्र का अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न मूल्य निर्धारित किये गये हैं, तो सरकार उसकी जांच करायेगी. अरुण शंकर प्रसाद की सूचना के जवाब में शिक्षा मंत्री पीके शाही ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से स्थापित की जानेवाली सोलर लाइट की मार्गदर्शिका में संशोधन किया जा रहा है. इस योजना से स्थापित सोलर लाइट के मैनटेनेंस की भी व्यवस्था की जायेगी. विधानसभा सत्र समाप्त होने के एक दिन पूर्व सरकार ने 24 ध्यानाकर्षण सूचनाओं का जवाब दिया.
बिहार में खुलेगा एक और एम्स
24 ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर सरकार ने दिया जवाबसंवाददाता, पटनाप्रदेश में एक और एम्स जैसा अस्पताल खुलेगा. विधानसभा में विभिन्न तिथियों के पूछे गये ध्यानाकर्षण सूचनाओं के जवाब के क्रम में श्रम मंत्री दुलाल चंद गोस्वामी ने मंगलवार को यह घोषणा की. कांग्रेस के सदानंद सिंह द्वारा भागलपुर में एम्स जैसा संस्थान खोलने संबंधी ध्यानाकर्षण पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement