पटना: राज्य सरकार ने आठ आइएएस अफसरों को नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में तैनात दीपक कुमार को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. वह प्रभारी के रूप में मुख्यमंत्री सचिवालय में (ओएसडी) का भी दायित्व निभायेंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व्यासजी को अब राजस्व एवं भूमि सुधार की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ ही बिहार कैडर के तीन वरिष्ठ अधिकारी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. इनमें 1976 बैच के बीके वर्मा राजस्व पर्षद के अध्यक्ष सह सदस्य पर तैनात हैं. वह आइएएस एसोसिशन, बिहार के अध्यक्ष भी हैं. 1978 बैच के अधिकारी यूके नंदा सोन कमांड एरिया डेवलपमेंट ऑथोरिटी के क्षेत्रीय विकास आयुक्त सह अध्यक्ष पद पर तैनात हैं. 1979 बैच की आइएएस अधिकारी बी भामती भी सेवानिवृत्त होंगी. फिलवक्त वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय में अपर सचिव सह सलाहकार के पद पर हैं.
बिहार प्रशासनिक सेवा के उपसचिव स्तर के अधिकारी विश्वनाथ चौधरी को स्थानापन्न प्रोन्नति देते हुए स्थानांतरित किया गया है. श्री चौधरी को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, मुंगेर के संयुक्त आयुक्त सह सचिव के पद पर तैनात किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की.
अधिकारी कहां थे कहां गये
1.सी अशोकवर्धन प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार अध्यक्ष सह सदस्य, राजस्व पर्षद
2.अमिता पॉल प्रधान सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी परामर्शी, बिहार राज्य योजना पर्षद
3.व्यास जी प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार, अतिरिक्त प्रभार आपदा प्रबंधन
4. दीपक कुमार ओएसडी, सीएम सचिवालय प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, प्रभार ओएसडी, सीएम सचिवालय
5. अरुण कुमार सिंह प्रधान सचिव, जल संसाधन प्रभार, क्षेत्रीय विकास आयुक्त सह अध्यक्ष, स्काडा
6. सुधीर कुमार प्रधान सचिव, संसदीय कार्य विभाग प्रभार, प्रधान सचिव, विज्ञान एवं प्रावैधिकी
7. बी प्रधान प्रधान सचिव, खान एवं भूतत्व प्रभार,प्रधान सचिव, पर्यटन विभाग
8. सीके अनिल पदस्थापन की प्रतीक्षा परामर्शी, बिहार राज्य योजना पर्षद