पटना: मीठापुर आरओबी पर जाम से निबटने के लिए रस्सी से घेराबंदी की गयी है. रस्सी करबिगहिया की ओर उतरनेवाले गोलंबर के पास लगायी गयी है. इस व्यवस्था के तहत अब मीठापुर बस स्टैंड से आनेवाले वाहन गोलंबर घूम कर वापस करबिगहिया की ओर जा पायेंगे. अगर वाहनों की संख्या अधिक होगी और जाम की स्थिति होगी तो बुद्ध मार्ग की ओर उतरने वाले दूसरे गोलंबर से भी घूम कर वापस लौट सकेंगे. यह स्थिति के अनुसार निर्भर करेगा.
रस्सी से घेराबंदी नहीं होने के कारण वाहन चालक बिना गोलंबर घूमे ही करबिगहिया की ओर जाने लगते थे. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए गोलंबर पर यातायात पुलिस का एक जवान भी तैनात कर दिया गया है.
पहले क्या होती थी परेशानी
मीठापुर आरओबी से नीचे उतरते हुए करबिगहिया की ओर जाने के क्रम में वाहनों की काफी लंबी लाइन लग जाती थी. इस कारण जाम की स्थिति हो जाती थी. कारण है कि पुल से नीचे उतरते ही सड़क की चौड़ाई काफी कम हो जाती है और उस सड़क पर दोनों ओर से वाहनों का आवागमन होता है. गोलंबर को पूरा घूमे ही वाहनों के मुड़ कर वापस करबिगहिया की ओर लौटने के क्रम में वाहनों की संख्या बढ़ जाती थी. यातायात पुलिस के सार्जेट मेजर अनिल कुमार ने बताया कि रस्सी लगा कर घेराबंदी की गयी है, ताकि वाहन पूरा गोलंबर घूम कर वापस करबिगहिया की ओर जाए.