Advertisement
बदलेगा मौर्या लोक का फ्रंट लुक
पटना: मौर्या लोक का फ्रंट लुक बदला जायेगा. साथ ही नये ले-आउट के अनुरूप परिसर को व्यवस्थित किया जायेगा. फ्रंट लूक कैसा हो, इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. उक्त फैसला शनिवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों व मौर्या लोक शॉपकीपर एसोसिएशन सदस्यों के साथ बैठक में […]
पटना: मौर्या लोक का फ्रंट लुक बदला जायेगा. साथ ही नये ले-आउट के अनुरूप परिसर को व्यवस्थित किया जायेगा. फ्रंट लूक कैसा हो, इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है. उक्त फैसला शनिवार को नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों व मौर्या लोक शॉपकीपर एसोसिएशन सदस्यों के साथ बैठक में लिया गया. बैठक में साफ-सफाई और सुरक्षा के मुद्दों पर भी बात हुई.
हर ब्लॉक पर तैनात होंगे सफाई कर्मी : मौर्या लोक परिसर के सभी सात ब्लॉकों में अलग-अलग सफाईकर्मी तैनात होंगे. साथ ही हर ब्लॉक पर सुरक्षा कर्मी भी मुस्तैद रहेंगे. परिसर के दीवार की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी. इसको लेकर भू-संपदा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि योजना की रूप रेखा तैयार कर फाइल बढ़ायें. नगर आयुक्त ने कहा कि परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के स्थान को चिह्न्ति करें. परिसर के भीतर एक स्थान पर सूचना पट्ट भी लगाया जायेगा. इसके अलावा सभी सरकारी कार्यालयों व दुकानों की जानकारी होगी. साथ ही परिसर में वाटर कूलर भी लगाया जायेगा.
ले-आउट के अनुरूप होगी पार्किग व्यवस्था : परिसर के भीतर पार्किग को लेकर जो ले-आउट तैयार किया गया था, उसके अनुरूप ही परिसर में पार्किग की व्यवस्था होगी. बैठक में नगर आयुक्त ने भू-संपदा पदाधिकारी से पूछा कि परिसर में तीन बागवानी चल रहा है, वह किसके आदेश पर चल रहा है. इस पर भू-संपदा पदाधिकारी ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया. नगर आयुक्त ने कहा कि परिसर के भीतर सिर्फ विवेकानंद पार्क रहेगा. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दें. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सुझाव दिया कि परिसर में इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड भी लगाया जा सकता है, जिससे परिसर सुंदर भी दिखेगा और राजस्व की प्राप्ति भी होगी.
दुकानदारों ने चलाया स्वच्छता अभियान
मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने के लिए शुक्रवार से मौर्यालोक शॉपकीपर एसोसिएशन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन यानी शनिवार को एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों दुकानदार ने परिसर को साफ-सुथरा किया. इसके साथ ही कॉरिडोर में पोछा भी लगाया. कचरा फेंकने के लिए जगह-जगह डस्टबीन रख दिया गया है. यूरिनल के लिए सभी शौचालय खोल दिया है. परिसर के अंदर कचरा फैलाने आदि जैसे कार्यकलाप करनेवाले लोगों को पकड़ा जा रहा था. अभियान के नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार डब्लू ने बताया कि दो दिवसीय स्वच्छता अभियान शनिवार को समाप्त हो गयी. लेकिन, सप्ताह में एक दिन एसोसिएशन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. अभियान में महाराणा प्रताप चौहान, सिद्धार्थ जैन, जितेंद्र शर्मा, अंजनी शर्मा, सुनील वर्मा, संजय सिन्हा, सज्जद, अशोक ठाकुर, सोनू और चुन्नू सहित दर्जनों दुकानदार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement