12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग से बचने को भागा, बाइक से गिरा, स्कूली बस ने रौंदा, मौत

गांधी मैदान थाने के कारगिल चौक की घटना पटना : गांधी मैदान के निकट कारगिल चौक पर पुलिस हेल्पलाइन के पास हो रही वाहन चेकिंग से बचने के लिए विमल (शिवपुरी, आंबेडकर चौक निवासी) ने बाइक की गति बढ़ायी, तभी वह गिर पड़ा. इस दौरान वह सेंट जोसफ स्कूल (अशोक राजपथ) की बस के पिछले […]

गांधी मैदान थाने के कारगिल चौक की घटना
पटना : गांधी मैदान के निकट कारगिल चौक पर पुलिस हेल्पलाइन के पास हो रही वाहन चेकिंग से बचने के लिए विमल (शिवपुरी, आंबेडकर चौक निवासी) ने बाइक की गति बढ़ायी, तभी वह गिर पड़ा. इस दौरान वह सेंट जोसफ स्कूल (अशोक राजपथ) की बस के पिछले चक्के के नीचे आ गया. चक्का उसके सिर पर चढ़ गया.
हेलमेट के साथ ही उसका सिर बुरी तरह कुचला गया. उसे आनन-फानन में पीएमसीएच भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इधर बस के चालक व खलासी वहां से भाग निकले.
घटना के विरोध में काफी संख्या में स्थानीय लोग जुट गये और तोड़-फोड़ का प्रयास करने लगे, लेकिन वहां पहले से ही काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, जिससे तुरंत ही बस को अपने कब्जे में ले लिया गया. स्कूली छात्राओं को सुरक्षा घेरे में बस से नीचे उतारा गया. स्कूली छात्रएं इतनी डर गयीं कि वे रोने लगी. फिर बच्चों को दूसरी बस से सुरक्षित घरों में भेजा गया. पुलिस ने युवक की बाइक भी जब्त कर ली है. गांधी मैदान थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सिपाही से बचने के लिए घुमा ली थी बाइक
सेंट जोसफ स्कूल की बस (संख्या बीआर 01 पी ए 9027) छात्राओं की लेकर कारगिल चौक से गांधी मैदान थाने की ओर जा रही थी. इसी बीच हीरो होंडा पैशन (बाइक संख्या बीआर 01 बी टी 2881) से विमल भी उसी दिशा से आ रहा था.
कारगिल चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक सिपाही ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन विमल ने बाइक को मोड़ कर वहां से जाने लगा. इस पर सिपाही पीछे-पीछे दौड़ा और उधर से बस भी आ रही थी. अचानक बस को सामने देख कर विमल ने ब्रेक मारी, जिससे वह फेंका कर बस के पिछले चक्के के नीचे चला गया, जिससे दुर्घटना घटी.
खदेड़-खदेड़ कर पकड़ता है सिपाही
घटनास्थल पर मौजूद राजधानी ऑटो चालक रिक्शा संघ के विजय कुमार ने आरोप लगाया कि यहां प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है और सिपाही खदेड़-खदेड़ कर पकड़ते हैं. इसमें भी वही अभियान दोहराया गया, जिससे हादसा हुआ. वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि हेल्पलाइन में एएसआइ बालमुकुंद सिंह की तैनाती है. उन्हें हेल्पलाइन का काम देखने के लिए तैनात किया गया है, लेकिन वे प्रतिदिन वाहन चेकिंग लगाते हैं, जो गलत है.
पुलिस हेल्पलाइन का शीशा फोड़ा
वहां पर डेली की चेकिंग से स्थानीय लोगों का पुलिस हेल्पलाइन के प्रति पहले से ही गुस्सा था. वह प्रदर्शन करता, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस जब्त कर ली. बच्चों को सुरक्षा घेरे में घर भेज दिया और माहौल को पूरी तरह शांत कर दिया. हालांकि पुलिस के हटते ही फिर से काफी संख्या में लोग पुलिस हेल्पलाइन के समीप जुट गये और एक असामाजिक तत्व ने हेल्पलाइन पर पथराव कर शीशा फोड़ दिया और वहां से फरार हो गया.
इंजीनियरिंग पास आउट छात्र था विमल
सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार बना विमल इंजीनियरिंग का पास आउट छात्र था. उसने वर्ष 2007-11 सत्र में कर्नाटक में स्थित एसजेसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
उसके पिता विजेंद्र प्रसाद चितकोहरा में किराना व्यवसायी है. विमल दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था. एक बहन भी है. परिजनों के मुताबिक विमल ने हाल में ही बीपीएससी की परीक्षा भी पास कर ली थी और नियुक्ति पत्र भी आ गया था. वह पढ़ाई में हमेशा ही अव्वल रहता था. उन्होंने बताया कि इसी संबंध में वह आज सचिवालय कुछ काम से गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें