छोटी टेंगरैला निवासी रामसागर पंडित की पत्नी चंद्रकांति देवी बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे नौबतपुर लख स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निसरपुरा शाखा से 47 हजार रुपये निकाल कर बाहर निकली. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने उनकी हाथ से पैसे का थैला झपट लिया और फरार हो गये.
चंद्रकांति देवी ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाप्रभारी विनोद कुमार और एएसआइ रामचंद्र यादव की टीम ने लुटेरों का पीछा किया और मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया पर पैसा लेकर तीसरा व्यक्ति फरार होने में सफल रहा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में चंद्रकांति देवी ने बताया कि उन्होंने बैंक से पैसा बेटी की शादी के लिए निकाला था. इस संबंध में चंद्रकांति देवी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.