17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक का होगा विरोध : संघ

– फोटो है– 30 को सूबे में होगी हड़तालसंवाददाता,पटना पथ परिवहन और सुरक्षा विधेयक 2014 के खिलाफ मोटर-ट्रांसपोर्टर संघ हल्ला बोलेगा. पहले प्रदेश स्तर पर कन्वेंशन होगा. इसके बाद 30 अप्रैल को राज्य में हड़ताल होगी. संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से विधेयक की खामियां गिनायी और कहा कि इससे चालकों के भविष्य पर […]

– फोटो है– 30 को सूबे में होगी हड़तालसंवाददाता,पटना पथ परिवहन और सुरक्षा विधेयक 2014 के खिलाफ मोटर-ट्रांसपोर्टर संघ हल्ला बोलेगा. पहले प्रदेश स्तर पर कन्वेंशन होगा. इसके बाद 30 अप्रैल को राज्य में हड़ताल होगी. संघ के नेताओं ने संयुक्त रूप से विधेयक की खामियां गिनायी और कहा कि इससे चालकों के भविष्य पर खतरा मंडरायेगा. उनके रोजगार की हिफाजत नहीं हो सकेगी और पथ परिवहन सुरक्षा को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी रहेगी. सीटू के राजकुमार झा, एटक के अनंत शर्मा, एक्टू के मुर्तजा अली, चुन्नु सिंह व बिजली प्रसाद ने बताया कि इस विधेयक में कई कड़े निर्णय लिये गये हैं. इसके कारण चालक वर्ग को खासी परेशानी झेलनी पड़ेगी. उन्होंने यह विधेयक वापस लेने, बढ़ी जुर्माना राशि घटाने सहित राज्य के अधीन पथ परिवहन की हिफाजत करने की मांग की है. इन बिंदुओं पर है आपत्ति-चालक से बच्चे की मौत- सात साल की कैद और 2 लाख जुर्माना चालक से व्यक्ति की मौत-चार साल की कैद और 1 लाख जुर्माना ट्रैफिक नियम तोड़ने पर- पहली बार पांच, दूसरी बार दस और तीसरी बार 15 हजार जुर्माना सीट बेल्ट नहीं बांधने पर- 5 हजार जुर्माना हेलमेट नहीं पहनने पर- 2500 जुर्माना मोबाइल इस्तेमाल करने पर- 10 हजार तक जुर्माना शराब पी कर वाहन चलाने पर- 15 हजार जुर्माना और लाइसेंस जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें