20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य निर्वाचन अफसर के कार्यालय में आग

पटना: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय स्थित सभागार में रविवार की रात शॉट सर्किट से आग लगने से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पंखे, टेबल माइक्रोफोन, साउंड सिस्टम, सीलिंग, कुरसी व टेबल राख हो गये. सभागार की बगल के कमरे में मतदाता सूची को संधारित करनेवाला सीइओ कार्यालय का वेबसाइट सर्वर कक्ष आग से बच गया. अगर […]

पटना: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय स्थित सभागार में रविवार की रात शॉट सर्किट से आग लगने से सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पंखे, टेबल माइक्रोफोन, साउंड सिस्टम, सीलिंग, कुरसी व टेबल राख हो गये. सभागार की बगल के कमरे में मतदाता सूची को संधारित करनेवाला सीइओ कार्यालय का वेबसाइट सर्वर कक्ष आग से बच गया.

अगर इसमें आग लगती, तो मतदाता सूची की सभी तरह की सूचनाओं की शॉफ्ट कॉपी नष्ट हो जाती. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने सोमवार को भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखते हुए क्षति का निरीक्षण करने और सभागार की अविलंब मरम्मत कराने का अनुरोध किया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात 1.15 बजे सभाकक्ष में आग लगी. उसके बाद शीशे की खिड़की अचानक चटकी. वहां पर तैनात सुरक्षा गार्डो ने समझा कि सामान्य-सा कुछ हुआ है.

उसके बाद जैसे ही सभागार की ओर देखा, तो तसवीर साफ हो गयी. सभागार की खिड़कियों के शीशे टूट रहे थे और उसमें से आग की लपटें व धुआं निकल रहा था. सुरक्षाकर्मियों ने अविलंब सचिवालय थाने और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. साथ ही सीइओ कार्यालय के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी. फायर ब्रिगेड के पांच दमकल पहुंचे. आधे-पौन घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें