20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हिंसा के खिलाफ एडवा चलायेगा आंदोलन

पटना. हम लोग जागरूकता की बात करते हैं, लेकिन महिलाओं पर हिंसा बढ़ती जा रही है. सामूहिक बलात्कार, हत्या, अपहरण, यौन शोषण आदि जैसी घटनाएं हर दिन घट रही है. ऐसे में महिलाओं को संगठित होकर आवाज उठाने की जरूरत है. ये बातें अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के जिला सम्मेलन के दौरान उठ […]

पटना. हम लोग जागरूकता की बात करते हैं, लेकिन महिलाओं पर हिंसा बढ़ती जा रही है. सामूहिक बलात्कार, हत्या, अपहरण, यौन शोषण आदि जैसी घटनाएं हर दिन घट रही है. ऐसे में महिलाओं को संगठित होकर आवाज उठाने की जरूरत है. ये बातें अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) के जिला सम्मेलन के दौरान उठ कर आयी. जमाल रोड स्थिति सीपीआइ कार्यालय में एडवा की राज्य अध्यक्ष रामपरि ने नौ अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन करने का एलान किया है. अध्यक्ष राम परि ने कहा कि 9 अप्रैल को समाहरणालय के समझ प्रदर्शन किया जायेगा. इसके बाद छह मई को भी आंदोलन होेगा. जिला सम्मेलन में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक पारित करवाने और महिला हिंसा कानून को सख्ती से लागू करवाने के लिए संघर्ष तेज करने का प्रस्ताव लिया गया. जिला सम्मेलन के दौरान एडवा के अगले सम्मेलन तक के लिए 17 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की सचिव सरिता पांडेय तथा अध्यक्ष रागिनी को चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें