नवादा : बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना अंतर्गत रेवडा गांव में बीती रात एक झोपडी में आग लगने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य झुलस गए.
अनुमंडल पुलिस अधिकारी शहरियार अख्तर ने आज बताया कि मृतक महिला का नाम गुलविया देवी (65) है. उन्होंने बताया कि उक्त झोपडी में जल रहे दीपक के गिरने से लगे आग से झुलसे तीन अन्य लोगों में करम मांझी (28)और सुशीला देवी (45) का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है जबकि बुरी तरह झुलसे कारु मांझी (22) को बेहतर इलाज के गया जिला स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पतला भेजा गया है.