पटना: जगदेव पथ स्थित बीएमपी कैंप की बिजली काटे जाने से नाराज जवानों ने शनिवार को बिजली विभाग के दो कर्मियों राज किशोर (खलासी) व लल्लू कुमार (जूनियन लाइन मैन) को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा.
देर रात साढ़े 10 बजे के करीब वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बंधकों को छुड़ाया गया. इतना ही नहीं बीएमपी के जवानों ने जगदेव पथ के आसपास के इलाकों में बिजली का कनेक्शन काट दिया. करीब 50 हजार की आबादी बीएमपी जवानों की मनमानी के कारण दोपहर ढाई बजे से रात 11 बजे तक तक बिना बिना बिजली की रही. उन्होंने फीडर में घुस कर तोड़फोड़ की. इसके विरोध में स्थानीय लोगों का भी गुस्सा भी फूटा और उन्होंने सड़क जाम कर दिया.
गरभूचक और मुरलीचक में हंगामा होता रहा. बीएमपी कैंप पर करीब 5.14 करोड़ रुपये का बकाया है और इसी कारण पेसू ने आठ दिन पहले बिजली का कनेक्शन काट दिया था. दोनों बिजलीकर्मियों को बीएमपी जवानों ने रात साढ़े दस बजे मुक्त किया. इस घटना को लेकर पेसा की बैठक रविवार को बुलायी गयी है.