12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेगा अरबन रिसोर्स सेंटर

पटना: नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में एक बार फिर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए उपकरणों की खरीद पर कोई निर्णय नहीं हो सका. उपकरण खरीद का प्रस्ताव आने से पहले ही शहर की साफ – सफाई को लेकर बैठक में हो-हल्ला और हंगामा शुरू हो गया. जब तक उपकरण […]

पटना: नगर निगम स्थायी समिति की बैठक में एक बार फिर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए उपकरणों की खरीद पर कोई निर्णय नहीं हो सका. उपकरण खरीद का प्रस्ताव आने से पहले ही शहर की साफ – सफाई को लेकर बैठक में हो-हल्ला और हंगामा शुरू हो गया. जब तक उपकरण खरीद, एजेंसी का चयन और समिति की बैठक में यह मामला पारित होकर बोर्ड की स्वीकृति नहीं मिलेगी, तब तक शहरवासियों को घर से कूड़ा उठवाने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, नगर विकास विभाग का प्रोजेक्ट अरबन रिसोर्स सेंटर बनाने पर बैठक में सैद्धांतिक सहमति बन गयी है. बुडको द्वारा विस्तृत योजना बनाये जाने के बाद पूर्ण सहमति दी जायेगी.

अगली बैठक में होगा निर्णय
नगर निगम के मौर्यालोक स्थित कार्यालय में शुक्रवार को निगम सशक्त स्थायी समिति की 21 वीं साधारण बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से स्लम बस्ती के कार्य प्रगति की समीक्षा, अंचलवार राजस्व संग्रहण की विवरणी पर चर्चा की गयी. वार्डो में तेजी से राजस्व संग्रहण किया जाये इस पर बल दिया गया. स्लम बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. वहां चापाकल लगाने और शौचालय की व्यवस्था हो, इस पर विचार किया गया. मेयर अफजल इमाम ने बताया कि उपकरणों की खरीद पर अगली बैठक में निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि निगम में करोड़ों रुपये सालों से पड़ा हुआ है, लेकिन उसे खर्च नहीं किया जा रहा है. कचरा को लेकर जो गाड़ियां जाती हैं, वे ढंकी नहीं होती हैं. नूतन राजधानी अंचल में सिर्फ नियम का पालन किया जा रहा है, जबकि शेष अंचल में बिना ढके ही कचरा को गाड़ी से ले जाया जा रहा है.

क्यों नहीं हो पाया निर्णय
समिति के सदस्यों की मानें, तो डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए उपकरणों की खरीद के बारे में जो डॉक्यूमेंट दिया गया था, उसमें अधूरी व अस्पष्ट जानकारी दी गयी थी. एक तो टेंडर डॉक्यूमेंट पूरी तरह अंगरेजी में था और जिन उपकरणों की खरीद होनी है, उसका फोटोग्राफ एक विशेष कंपनी का दिया गया था. इस बात पर स्थायी समिति के सदस्यों को आपत्ति थी कि एक विशेष कंपनी का फोटो क्यों दिया गया है. एक खास कंपनी को फायदा दिलाने के लिए इस तरह का काम किया जा रहा है. वहीं, निगम अधिकारी का कहना है कि सभी को उपकरण खरीद से संबंधित जो डॉक्यूमेंट दिया गया है, उसका सदस्यों द्वारा अध्ययन नहीं किया गया है.

बहुमंजिला भवन बनेगा
वाटर बोर्ड की जमीन पर अर्बन रिसोर्स सेंटर का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत वहां जी-6 बहुमंजिला भवन का निर्माण किया जायेगा. यह आधुनिक सुविधा से लैस होगा. निगम व नगर विकास विभाग के अधिकारी व सदस्य यहां बैठ कर अपने कार्यो का निबटारा करेंगे. यहीं से शहर के विकास से संबंधित कार्यो के बारे में रणनीति तैयार की जायेगी. इसका निर्माण तीन लाख स्क्वायर फुट में किया जायेगा. बैठक में डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता, सदस्य आभा लता, विनोद कुमार व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण समेत निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता मेयर अफजल इमाम ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें