लाइफ रिपोर्टर@पटनाश्रंृगार कर रही लड़की मन में अपने प्रेमी का ख्याल किये हुए थी. उससे मिलने के उस वक्त को याद कर रही थी, जब वह उसे अपने दिल की बात कहेगी. बालों पर कंघी करती हुई, चेहरे पर क्रीम लगा कर, पाउडर लगा कर, लिपस्टिक लगा चुकी और जाने के लिए बैग भी साथ रख चुकी है. स्टैंड पर खड़े रह कर अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है. यह सब कोई लड़की नहीं कर रही थी. माइम गुरु कमल नस्कर ने इस किरदार को माइम एक्ट से समझाया. ना कोई मंच, न ही कोई सेट और न कोई अतिरिक्त सामान. उसके बावजूद कालिदास के मंच पर सोमवार को बेहतरीन प्रस्तुति हुई. सच्चे प्यार को दिखायाइस प्रस्तुति में उसी लड़की की कहानी थी. इसमें दो प्रेमी जोड़ों के रूठने, मनाने, बाइक पर सवार होकर घूमने जाने, बारिश में भीगने तक को माइम एक्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया. बस पैसेंजर की भूमिका निभायीदूसरी प्रस्तुति के रूप में कमल नस्कर ने एक बस पैसेंजर की भूमिका को निभाया. इसमें दिखाया गया कि किस तरह एक पैसेंजर काफी परेशान रहता है. बस के चक्कर में इंतजार करता है और स्टैंड पर ही केला खाता है. केला का छिलका भी उसी जगह फेंक देता है. जब बस आती है, तो वह भागते हुए उसी केले के छिलके के कारण गिर जाता है. इस प्रस्तुति से उन्होंने सीख भी दी. इसके अलावा उन्होंने गोलगप्पा खाने की प्रस्तुति दी. उसमें उन्होंने बताया कि गोलगप्पा खाने में तो अच्छा लगता है, लेकिन इनसान के पेट के लिए काफी खराब बी है. इसके साथ ही उन्होंने खुदी राम बोस की अदाकारी भी की.
BREAKING NEWS
बिना बोले जीवन के कई पहलूओं को दरसाया
लाइफ रिपोर्टर@पटनाश्रंृगार कर रही लड़की मन में अपने प्रेमी का ख्याल किये हुए थी. उससे मिलने के उस वक्त को याद कर रही थी, जब वह उसे अपने दिल की बात कहेगी. बालों पर कंघी करती हुई, चेहरे पर क्रीम लगा कर, पाउडर लगा कर, लिपस्टिक लगा चुकी और जाने के लिए बैग भी साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement