गोली लगने के बाद खून से लथपथ अवधेश सिंह के परिजन उन्हें खुसरूपुर पीएचसी ले गये. जहां उनकी मौत हो गयी. खुसरूपुर पुलिस द्वारा मरने से पहले अवधेश सिंह से लिये गये बयान के आधार पर एवं मृतक के भतीजे विक्की कुमार की लिखित शिकायत पर सालिमपुर थाने में राजेश सिंह एवं अन्य छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जाता है. जानकारी के अनुसार गांव के ही रामवरण सिंह एवं शिवजी सिंह के बीच मौखिक रूप से जमीन की अदली-बदली हुई थी.
रामवरण सिंह द्वारा दी गयी जमीन को शिवजी ने गांव के ही राजेश सिंह के हाथों बेच डाली तथा रामवरण सिंह को दी गयी जमीन पर हक जताने लगा. इसको लेकर दोनों के बीच तनातनी की स्थिति थी. चूंकि अवधेश सिंह रामवरण सिंह का पक्ष ले रहे थे तथा शिवजी सिंह द्वारा रामवरण सिंह की जमीन की बिक्री का विरोध कर रहे थे. अत: बीती रात्रि खार खाये राजेश सिंह एवं उसके परिजनों ने दालान पर चढ़ कर अवधेश सिंह की हत्या गोली मार कर दी. गांव में तनाव की स्थिति है. सभी आरोपित फरार हैं.