पटना. सिविल सर्जन,पटना डॉ केके मिश्रा ने शुक्रवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में अस्पताल प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में दिये गये निर्देश के मुताबिक अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों के लोकेशन को ट्रेस करने के लिए अब बेस फोन का सहारा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रभारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि अगर उनका फोन किसी भी कारण से बंद पड़ा है, तो उसे ठीक करा लें. वरना बाद में इस लापरवाही के लिए भी स्पष्टीकरण देना होगा. अस्पतालों में तैनात डॉक्टर,पारा मेडिकल स्टाफ, नर्स व कर्मचारी कब आते हैं और कब जाते हैं. इसका ब्योरा हर दिन ऑनलाइन सिविल सर्जन को देना होगा. रिपोर्ट को उसी वक्त विभाग को भेज दिया जायेगा. डॉ मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर बैठक हुई है और विभाग की टीम के निरीक्षण में अधिकतर डॉक्टरों ने अपना लोकेशन गलत बताया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बेस फोन पर लोकेशन लेने का निर्देश दिया है.
अब बेस फोन से होगी डॉक्टरों की मॉनीटरिंग
पटना. सिविल सर्जन,पटना डॉ केके मिश्रा ने शुक्रवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में अस्पताल प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में दिये गये निर्देश के मुताबिक अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों के लोकेशन को ट्रेस करने के लिए अब बेस फोन का सहारा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सभी प्रभारियों को एक सप्ताह का समय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement