गुजरात में स्वाइन-फ्लू से 410, जबकि बिहार में मात्र दो मौतें हुई पटना . स्वास्थ्य विभाग के बजट प्रस्ताव पर मंगलवार को विधानसभा में हुई बहस में स्वाइन-फ्लू और गुजरात चर्चा में रहा. अपने जवाब में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर बिहार पर तरह -तरह के आरोप लगते रहें. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने तो स्वाइन-फ्लू पर निजात पाने में गुजरात को काफी पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि गुजरात में स्वाइन-फ्लू के 6360 मरीज पाये गये, जिनमें 410 की मौत हो गयी. बिहार में 287 स्वाइन-फ्लू के मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हुए, जिनमें 285 स्वस्थ हो कर लौटे, मात्र दो लोगों की ही मौत हुई. उन्होंने विधानसभा में अन्य राज्यों में स्वाइन फ्लू से हुई मौतों का डाटा भी पढ़ा. उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में स्वाइन-फ्लू से 281, कर्नाटक में 71, यूपी में 36, छत्तीसगढ़ में 18 और दिल्ली में 12 लोगों की मौतें हुईं. उन्होंने कहा कि बिहार के चिकि त्सकों और स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों ने सीमित संसाधनों में स्वाइन-फ्लू से निबटने में सफलता पायी. उन्होंने चिकित्सकों और कर्मचारियों की तारीफ भी की.
स्वाईन फ्लू से निपटने में बिहार ने गुजरात, कर्नाटक और यूपी को पीछे छोड़ा !
गुजरात में स्वाइन-फ्लू से 410, जबकि बिहार में मात्र दो मौतें हुई पटना . स्वास्थ्य विभाग के बजट प्रस्ताव पर मंगलवार को विधानसभा में हुई बहस में स्वाइन-फ्लू और गुजरात चर्चा में रहा. अपने जवाब में स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर बिहार पर तरह -तरह के आरोप लगते रहें. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement