सोमवार को साढ़े छह बजे उन्होंने कंकड़बाग जाकर सड़क का मुआयना किया और पाया कि एक भी कर्मचारी सड़क पर नहीं दिखा. इसको लेकर संबंधित कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी दी गयी है. सभी नगर निकायों की सफाई व्यवस्था की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जायेगी.
Advertisement
प्रधान सचिव ने की सफाई व्यवस्था की समीक्षा, एक भी कर्मी सड़क पर नहीं दिखा
पटना: नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार को सभी नगर निकाय के मुख्य कार्यपालक व कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सफाई व्यवस्था की समीक्षा की. प्रधान सचिव स्वयं प्रतिदिन राजधानी के किसी न किसी मुहल्ले की सड़क की सफाई व नाले की व्यवस्था का निरीक्षण कर […]
पटना: नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सोमवार को सभी नगर निकाय के मुख्य कार्यपालक व कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सफाई व्यवस्था की समीक्षा की. प्रधान सचिव स्वयं प्रतिदिन राजधानी के किसी न किसी मुहल्ले की सड़क की सफाई व नाले की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं.
प्रधान सचिव ने सोमवार को राजधानी की सफाई व जल निकासी को सभी पक्षों के साथ सप्ताहिक समीक्षा बैठक की. उन्होंने एनबीसीसी द्वारा पहाड़ी व योगीपुर स्थित संप हाउसों का संयुक्त निरीक्षण का निर्देश दिया. उन्होंने जल पर्षद,पटना नगर निगम और एनबीसीसी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 27 मार्च को संयुक्त निरीक्षण कर उसका प्रतिवेदन 30 मार्च तक विभाग को उपलब्ध कराएं. शिकायत मिल रही है कि एनबीसीसी के संप हाउस में जल निकासी की गहराई कम है जिससे अधिक गहरे से जल की निकासी नहीं होगी. सभी तथ्यों की जांच करने के बाद इस पर निर्णय लेते हुए दोनों संप हाउसों को हैंडओवर करने की कार्रवाई की जायेगी.
पटना निगम को एनओसी देने का निर्देश : सरकार द्वारा रामचक बैरिया में 85 एकड़ जमीन सरकार ने अपनी राशि देकर अधिकृत किया है. यहां पर ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य किया जायेगा. पटना नगर निगम के प्रभारी आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक को इसका अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement