पटना. पंजाब के फिरोजपुर के तलबंडी में पांच बिहारियों के शव मिलने पर बिहार सरकार ने गहरी चिंता जतायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है और घटना के लिए जिम्मेवार के खिलाफ मुस्तैदी से कार्रवाई करने की अपील की है. उक्त बातें शुक्रवार को विधानसभा में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कही. कृषि विभाग के बजट पर विधानसभा की कार्रवाई शुरू होते ही जदयू के दाऊद अली ने पंजाब में पांच बिहारियों के शव मिलने का मामला उठा दिया. इस पर सरकार की ओर विजय चौधरी ने जवाब दिया. उन्होंने कह कि पंजाब के फिरोजपुर में पांच बिहारियों का शव मिलने की घटना को ले कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब के सीएम से बात की है. सीएम ने इस मामले की तहकीकात करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को पंजाब सीएम से कहा है. बिहार और पंजाब के डीजीपी भी इस मामले को ले कर संपर्क में बने हुए हैं. पंजाब में पांच बिहारियों के शव मिलने पर शून्य काल में भी कई विधायकों ने सरकार से सवाल पूछे थे.
पंजाब सीएम से नीतीश कुमार ने की बात, दोषियों पर की सख्त कार्रवाई करने की अपील
पटना. पंजाब के फिरोजपुर के तलबंडी में पांच बिहारियों के शव मिलने पर बिहार सरकार ने गहरी चिंता जतायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री से बात की है और घटना के लिए जिम्मेवार के खिलाफ मुस्तैदी से कार्रवाई करने की अपील की है. उक्त बातें शुक्रवार को विधानसभा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement