पटना. दानापुर मंडल में पिछले चार दिनों से चल रहे मेगा ब्लॉक ने रेल परिचालन की दशा व दिशा बिगाड़ दिया है. मरम्मत के नाम पर होनेवाले मेगा ब्लॉक के चलते जहां ट्रेन लेट हो रही हैं, वहीं यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को खुसरूपुर में दो घंटे मेगा ब्लॉक लिया गया था. इस ब्लॉक के चलते अप व डाउन लाइन पूरी तरह से बाधित हुई. ट्रेन लेट होने से शाम पांच बजे दानापुर स्टेशन पर भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. यात्रियों ने बताया कि भभुआ सवारी गाड़ी दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. इससे नाराज यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. वहीं दूसरी ओर दानापुर स्टेशन पर सुबह नौ बजे पटना-पुणे एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी हल्ला किया. यात्रियों ने बताया कि पटना-पुणे एक्सप्रेस आधा घंटा प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी थी, इसके बाद महानंदा एक्सप्रेस आयी और वह पटना-पुणे से पहले पटना जंकशन के लिए रवाना हो गयी.
मेगा ब्लॉक से बिगड़ा परिचालन, हंगामा
पटना. दानापुर मंडल में पिछले चार दिनों से चल रहे मेगा ब्लॉक ने रेल परिचालन की दशा व दिशा बिगाड़ दिया है. मरम्मत के नाम पर होनेवाले मेगा ब्लॉक के चलते जहां ट्रेन लेट हो रही हैं, वहीं यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को खुसरूपुर में दो घंटे मेगा ब्लॉक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement