टिकारी में रद्दी के भाव किताबें बेचने का मामला उजागर
टिकारी : गया जिले में टिकारी अनुमंडल के आदर्श मध्य विद्यालय, छावनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा रविवार को सरकारी पुस्तकें रद्दी के भाव में बेच दिये जाने का मामला सामने आया है.
बिहार परियोजना परिषद के सत्र 2012-13 की पुस्तकें हैं. मामला तब प्रकाश में आया जब ठेलेवाला घूम–घूम कर रद्दी कागज खरीदने की आवाज लगा रहा था.
इस बीच, लोगों की नजर पुस्तकों पर पड़ी. लोगों के हो–हल्ला मचाने के बाद यह सूचना जिले तक पहुंची. खबर की जानकारी मिलते ही एसडीओ किशोर कुमार मौके पर पहुंचे और जायजा लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी रवींद्र ठाकुर ने टिकारी थाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने को लेकर आवेदन दिया है.
श्री ठाकुर ने बताया कि उक्त पुस्तकें बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के सत्र 2012-13 के हिंदी माध्यम की हैं. पहली कक्षा के बच्चों के बीच किताबों का वितरण करना था. इनमें अंकुर भाग–एक, 81 पीस ब्लोजय भाग–एक व 81 पीस रेडियंस, हमारा भारत समस्याओं एवं चुनौतियां की आठ पुस्तक सहित कुल 260 सरकारी किताबें शामिल हैं.
प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गयी, परंतु संपर्क नहीं हो सका.