-लिखित परीक्षा में दूसरे हुए थे शामिल, स्कैनिंग प्रक्रिया में खुली पोल – कंकड़बाग के खेल मैदान में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा,पांच अभ्यर्थी धराये संवाददाता,पटनासिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा के बाद सोमवार को प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान पांच सिपाही अभ्यर्थी पकड़े गये. इसमें एक महिला भी शामिल है. जांच में पता चला कि उनकी जगह पर दूसरे लोगों ने परीक्षा दी थी. इसके लिए एडमिट कार्ड पर फोटो बदले गये थे. जांच के दौरान जब सिपाही अभ्यर्थी हस्ताक्षर में पाये गये अंतर के कारण पकड़े गये, तो पूरा मामला खुला. भरती बोर्ड के पदाधिकारियों के आवेदन पर कंकड़बाग पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है. 2014 में सिपाही बहाली की परीक्षा हुई थी. परीक्षा के बाद सोमवार को कंकड़बाग के खेल मैदान में सफल अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. उनके प्रमाणपत्रों की जांच की जा रही थी. इस दौरान हस्ताक्षर में अंतर पाये जाने से पांच अभ्यर्थी पकड़े गये. पूछताछ में सभी ने कबूल किया कि उनकी जगह पर दूसरे लोगों ने परीक्षा दी थी. पकड़े गये लोगों में राहुल कुमार निवासी सरैया जिला गया,रविन्द्र कुमार निवासी किंजर जिला अरवल, राकेश कुमार हुसैनगंज बाढ़ पटना,गौतम ऋृषि निवासी पानी चक जिला नवादा एवं रूपा कुमारी निवासी अकबर नगर,भागलपुर शामिल हैं. पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.
BREAKING NEWS
महिला समेत पांच सिपाही अभ्यर्थी फर्जीवाड़े में गिरफ्तार
-लिखित परीक्षा में दूसरे हुए थे शामिल, स्कैनिंग प्रक्रिया में खुली पोल – कंकड़बाग के खेल मैदान में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा,पांच अभ्यर्थी धराये संवाददाता,पटनासिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा के बाद सोमवार को प्रमाणपत्रों की जांच के दौरान पांच सिपाही अभ्यर्थी पकड़े गये. इसमें एक महिला भी शामिल है. जांच में पता चला कि उनकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement