पटना : अखिल भारतीय बाढ़, सुखाड़ एवं कटाव पीड़ित संघर्ष मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने दियारा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बताया कि दियारा के हेतनपुर, गंगहारा, कासीमचक, पुरानी पानापुर, मानस नया पानापुर, नकटा दियारा आदि की दो लाख की आबादी एक महीने से बाढ़ से चारों ओर से घिरी हुई है.
दानापुर दियारा में पड़नेवाले सारण जिले के दिघवारा प्रखंड की अकिलपुर पंचायत, सोनपुर प्रखंड का नया गांव व कशमर पंचायत की 70 हजार की आबादी भी बाढ़ से घिरी हुई है. दियारा के 80 प्रतिशत से अधिक घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
लोग छप्परों, ऊंचे स्थानों एवं पेड़ों पर चढ़ कर अपना जान बचाते फिर रहे हैं. प्रशासन का कोई अधिकारी दियारा में नहीं गये हैं.
चारा के अभाव में जानवर दम तोड़ रहे हैं. श्री यादव ने मुख्यमंत्री, आपदा प्रबंधन मंत्री से दियारा का दौरा करने, पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर से खाद्य सामग्री, चूड़ा, चना, गुड़, सत्तू, मोमबत्ती, पावरोटी आदि गिराने की मांग की है.
मनेर में 70 हजार की आबादी पीड़ित
मनेर : प्रखंड क्षेत्र के दियारा स्थित छह पंचायतें 20 दिनों से बाढ़ के पानी घिरी हुई हैं. गंगा, सोन तथा सरयू के जल स्तर में हो रही वृद्धि को देख कर लोगों में दहशत है. वहीं, दियारावासियों का सड़क संपर्क भी काफी दिनों से भंग है. इस कारण बाढ़पीड़ित लोग पानी में घुस कर शहरी क्षेत्रों में आने–जाने को विवश हैं.
बाढ़ से चौरासी, रामबाद, प्रेम टोला, पतीला, सुअरमरवां, रामपुर, हुलासी टोला, इस्लामगंज, हल्दीछपरा, महावीर टोला, रत्नटोला व नगर के अदलचक, डुमरियां व जंगलियां टोला सहित करीब दो दर्जन गांव घिरे हुए हैं. साथ ही कई गांवों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इधर, स्थानीय प्रशासन नाव का परिचालन शुरू नहीं करा सका है. इससे लोगों में रोष है.
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया दौरा
रविवार को जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रो सूर्यदेव त्यागी अपने समर्थकों के साथ मनेर के दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. इस बीच पीड़ितों से मिल कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और राहत दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर जदयू नेता कृष्णा सिंह, बलिराम सिंह, संजय कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, जेपी आदि मौजूद थे.
बहा हरियाली योजना का पौधा
बाढ़ से द्वारा चलायी जा रही हरियाली योजना के पौधे व मनरेगा के तहत बनायी गयी कच्ची सड़क बह गयी है. हरियाली योजना व मनरेगा से हर वर्ष सुअरमरवां, कित्ता चौहत्तर मध्य, रामपुर तौफिर, मगरपाल, कित्ता चौहत्तर पूर्वी, कित्ता चौहत्तर पश्चिमी आदि गांवों में हरे पौधे लगाये जाते हैं और कच्ची सड़क का निर्माण कराया जाता है. इस वर्ष आये बाढ़ सब नष्ट होकर बह गये हैं.
कई गांव गंगा में विलीन
दानापुर : दियारे के सात पंचायत के दर्जनों गांव बाढ़ से जलमगA हो गये हैं. इससे दियारे में भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दियारे के लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हुए हैं. गंगा के जल स्तर खतरे के निशान से सवा फुट ऊपर बह रहा है.
बड़ा कासीमचक, छोटा कासीमचक, बिंद टोली, क्रेदलपुरा ,माधोपुर, हेतनपुर, पतलापुर आदि गांवों में पानी घुसा हुआ है. इधर, गंगा की तेज धारा व उफान से दियारे के पुरानी पानापुर के महादलित व यादव टोलों के करीब 50 घर गंगा के गर्भ में समा गये हैं.
वहीं, पतलापुर पंचायत के शंकरपुर में भी कटाव से कई बीघा उपजाऊ जमीन गंगा में समा गयी है. इसे रोकने के लिए प्रशासन ने अब तक कोई उचित पहल नहीं की है. वहीं, महादलित टोले के कटाव व बाढ़पीड़ित 28 जुलाई से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित राहत शिविर में डेरा डाले हुए हैं.
महादलित टोले के विजय राम व सुखनंदन राम ने बताया कि करीब 50 घर गंगा में विलीन हो गये हैं. वहीं, यादव टोले के करीब पांच–छह घर गंगा में समा गये हैं. शिव मंदिर के आधा हिस्सा भी गंगा में विलीन हो गया है.
विधायक ने किया बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा
रविवार को विधायक आशा सिन्हा अपने समर्थकों के साथ पुरानी पानापुर, कासीमचक, बकरपुर व गंगहरा आदि बाढ़ग्रस्त गांवों का नाव से दौरा किया. उन्होंने बताया कि अब तक डीएम ने इस गांवों को बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किया है. बचाव व राहत के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.
इनके साथ भाजपा के सुरेंद्र चौरसिया, शंकर सिंह, विजय कुमार भोटी, उदय सिंह,सत्येंद्र शर्मा आदि मौजूद थे. वहीं जिला पर्षद सदस्य ओमप्रकाश राय व पूर्व मुखिया तारकेश्वर राय अपने समर्थकों के साथ बाढ़ग्रस्त गांवों का नाव से दौरा किया.