मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन के गुमटी नंबर-21 के पहले बुधवार की शाम 63254 डाउन सवारी गाड़ी दो इंच उछल गयी. वह पटरी से गिरने से बाल-बाल बच गयी, लेकिन ट्रेन के पहले डब्बे के अगले दो चक्कों में आधा इंच छेद हो गया. इसके कारण ट्रेन को तारेगना स्टेशन पर चालक ने करीब एक घंटे रोक दिया.
बाद में सहायक स्टेशन प्रबंधक ने दानापुर कंट्रोल रूम से सतर्कता आदेश लेकर धीमी गति से ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया. घटना का कारण पटरी पर लोहे का टुकड़ा होना बताया जाता है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद से पहुंची आरपीएफ व तारेगना जीआरपी ने इसकी पड़ताल की, लेकिन उन्हें कोई ऐसा वस्तु मौके से नहीं मिल पायी. जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम 63254 डाउन सवारी गाड़ी गया से पटना जा रही थी.
नदौल स्टेशन से खुलने के बाद तारेगना स्टेशन के उत्तरी केबिन से कुछ दूर पहले ही ट्रेन तेज आवाज के साथ दो इंच उछल पड़ी. स्टेशन करीब होने के कारण उस वक्त ट्रेन की गति धीमी थी. इस कारण एक बड़ा हादसा टल गया. चालक ने ट्रेन को किसी प्रकार तारेगना स्टेशन लाकर खड़ा कर दिया.
तारेगना स्टेशन पर यात्रियों ने किया हंगामा
तारेगना स्टेशन पर ट्रेन के चालक अजीत कुमार व सहायक स्टेशन प्रबंधक कुमार विंध्याचल ने जब ट्रेन के डब्बों की पड़ताल की तो ट्रेन के पहले डब्बे के अगले दो चक्कों में आधा इंच के चार छेद पाये गये. नतीजतन यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
इधर ट्रेन के चालक अजीत कुमार ने बताया कि पटरी पर लोहा का टुकड़ा होने के कारण ट्रेन उछल पड़ी थी. इधर स्टेशन के एएसएम व ट्रेन के चालक ने दानापुर मंडल के नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधा और सतर्कता आदेश लेने के बाद धीमी गति से ट्रेन को पटना के लिए रवाना किया गया.