चांदी के चार मुकुट, चरणपादुका, एक बड़ी मूर्ति, तीन छोटी मूर्तियां व चांदी की एक छतरी बरामद नोखा के मणिपुर गांव के मंदिर में 22 फरवरी को हुई थी चोरी सासाराम (ग्रामीण). रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव स्थित एक मंदिर से विगत 22 फरवरी की रात चोरी मूर्तियों व जेवरों के मामले का खुलासा पुलिस ने बुधवार को किया. इस मामले में सात आरोपित पकड़े गये. उनके पास से चांदी के चार मुकुट, चरणपादुका, एक बड़ी मूर्ति, तीन छोटी मूर्तियां व चांदी की एक छतरी बरामद की गयी. यह जानकारी एसपी शिवदीप लांडे ने दी. एसपी ने बताया कि मूर्ति चोर एक कार में चोरी की मूर्तियों को बेचने के लिए कोचस ले जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया. उक्त मामले में सारांव नटवार के लालबाबू चौधरी, जोखू चौधरी, गुड्डू यादव, गुपुत यादव, गोधारी दावथ के मुष्टि प्रसाद, रमेश राम व दावथ के वार्ड नौ के सुधीर लाल को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों का तार अंतरराज्यीय तस्करों के साथ जुड़ा हुआ है. इसकी जांच की जा रही है. अष्टधातु की बेशकीमती तीन मूर्तियां चोरीभागलपुर. लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा ब्राह्मण टोले में स्थित ठाकुरबाड़ी से चोरों ने बेशकीमती अष्टधातु की तीन मूर्तियों की चोरी कर ली है. घटना मंगलवार रात हुई. चोरी हुई मूर्तियों में राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां शामिल हैं. तीनों में सोने का मुकुट था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन मूर्तियों की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. तीनों मूर्तियों का वजन करीब 75 किलो है. ब्राह्मण टोले की ठाकुरबाड़ी सौ साल पुरानी है. चोरों ने ठाकुरबाड़ी के दोनों दरवाजे को तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया.
BREAKING NEWS
मणिपुर से चोरी मूर्तियां मिलीं, सात गिरफ्तार
चांदी के चार मुकुट, चरणपादुका, एक बड़ी मूर्ति, तीन छोटी मूर्तियां व चांदी की एक छतरी बरामद नोखा के मणिपुर गांव के मंदिर में 22 फरवरी को हुई थी चोरी सासाराम (ग्रामीण). रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के मणिपुर गांव स्थित एक मंदिर से विगत 22 फरवरी की रात चोरी मूर्तियों व जेवरों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement