पटना: पटना मध्य का बड़ा भाग शुक्रवार को करीब चार घंटे बिजली कटौती से जूझता रहा. इन मुहल्लों को बिजली सप्लाइ करनेवाले पेसू सेवन व टेलिकॉम फीडर के ब्रेकडाउन पर चले जाने की वजह से समस्या हुई. चीना कोठी यातायात थाना के समीप हाइ टेंशन वायर टूट जाने से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे टेलीकॉम फीडर से बिजली आपूर्ति गड़बड़ हो गयी. उसके ठीक घंटे भर बाद डाकबंगला का पेसू सेवन फीडर भी ब्रेकडाउन का शिकार हो गया. कर्मियों की अनुभवहीनता की वजह से मरम्मत में थोड़ी अधिक देर हुई. शाम सात बजे चीना कोठी के पास आयी गड़बड़ी तो दूर कर ली गयी, मगर उसके बाद अचानक लोड बढ़ने से दो-तीन जगहों पर जंफर कट गये.
कुप्रभावित इलाके : अशोक राजपथ, पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पीएमसीएच, खजांची रोड, मखनियां कुआं, डाकबंगला चौराहा, एक्जीबिशन रोड, फ्रेजर रोड, स्टेशन रोड आदि.
कोतवाली, छज्जुबाग, बैंक रोड, भट्टाचार्या रोड, कदमकुआं आदि.