पटना: फिल्मकार प्रकाश झा ने कोलकाता और पटना में उस व्यक्ति के शिकायत दर्ज कराई हैं जो खुद को उनका बेटा बताकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था.झा ने शिकायत दर्ज कराई कि इस व्यक्ति ने उनकी आगामी फिल्म सत्याग्रह के प्रचार के लिए 14 अगस्त को एक समारोह आयोजित करने का झूठा वादा करते हुए धन एकत्र किया था.
व्यक्ति ने एक पांच सितारा होटल में कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा करते हुए झूठा दावा किया था कि इस समारोह में झा के अलावा अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी और करीना कपूर भाग लेंगे. झा ने शुक्रवार पीटीआई को फोन पर बताया कि उनका कोई पुत्र नहीं है और यह व्यक्ति लोगों को धोखा देने के लिए उनका बेटा होने का दावा कर रहा है.
उन्होंने कहा, मैंने अपने अधिकारियों से कोलकाता और पटना में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को कहा है. प्रकाश झा प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के भवानीपुर पुलिस थाने और पटना के श्री कृष्णापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
भवानीपुर पुलिस में 14 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि खुद को झा का बेटा बताने वाले एक व्यक्ति ने 14 अगस्त को एक समारोह की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, लेकिन इस धोखाधड़ी का समय पर पता लगा लिया गया और इस तथाकथित समारोह को 14 अगस्त को रद्द कर दिया गया. सूत्रों ने बताया कि झा की केवल एक बेटी है और उनका कोई बेटा नहीं है.