17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 बेडों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाएं: नीतीश

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए करते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाये. जिस प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो चुका है, वहां पर अस्पताल को और विकसित किया जाये. सामुदायिक स्वास्थ्य […]

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए करते हुए निर्देश दिया कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाये. जिस प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो चुका है, वहां पर अस्पताल को और विकसित किया जाये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं पीएचसी से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाये. कालाजार पर विशेष ध्यान दिया जाये.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिया है कि वे राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में जाकर निरीक्षण करें. आधारभूत संरचनाओं की कमी को पूरा कराएं. चार आयुर्वेदिक महाविद्यालयों को मान्यता दिलाने की कार्रवाई प्रारंभ की जाये. नये मेडिकल कॉलेज पूर्णिया, छपरा, समस्तीपुर, मधेपुरा को मान्यता दिलाने की कार्रवाई कराते हुए वहां पर शैक्षिक सत्र प्रारंभ कराये. राज्य में नये डेंटल कॉलेज की मान्यता प्राप्त कराते हुए वहां पर पढ़ाई प्रारंभ कराये जाने का आदेश भी मुख्यमंत्री ने दिया.

बैठक में वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त एसके नेगी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र, स्वास्थ्य सचिव आनंद किशोर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

दवा खरीद कर अस्पतालों को कराएं उपलब्ध

श्री कुमार ने राज्य के मेडिकल कॉलेज कॉलेजों, जिला अस्पतालों एवं अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए दवा क्रय शीघ्र कराये जाने तथा इसे अस्पतालों को उपलब्ध कराने की कार्रवाई सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया. जननी बाल सुरक्षा योजना में प्रसव के बाद लाभुकों के अस्पताल से छुट्टी मिलने के समय ही उन्हें चेक के माध्यम से सहायता राशि भुगतान करायी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें