12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडा विक्रेता का बेटा इस्लामपुर में मिला, पर लापता छात्र का अब भी सुराग नहीं

पटना/फुलवारीशरीफ: पांच मार्च को गौरीचक के फतेहपुर इलाके से अगवा हुए अंडा विक्रेता गुड्डु प्रसाद के बेटे विकास (9) को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस्लामपुर के कोबिला गांव से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो अपहर्ताओं किशुनदेव रविदास व उसके बेटे इंद्रजीत रविदास को पकड़ लिया. हालांकि गिरोह का […]

पटना/फुलवारीशरीफ: पांच मार्च को गौरीचक के फतेहपुर इलाके से अगवा हुए अंडा विक्रेता गुड्डु प्रसाद के बेटे विकास (9) को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस्लामपुर के कोबिला गांव से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस मामले में दो अपहर्ताओं किशुनदेव रविदास व उसके बेटे इंद्रजीत रविदास को पकड़ लिया.

हालांकि गिरोह का सरगना बुद्धू रविदास (फतेहपुर मुसहरी) भाग गया. एसएसपी जितेंद्र राणा के निर्देश पर सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद व गौरीचक थानाध्यक्ष रणजीत कुमार की टीम ने इतनी तेजी से कार्रवाई की कि अपहर्ताओं को फिरौती की रकम मांगने का समय भी नहीं मिला और बुद्धू रविदास अपने रिश्तेदार किशुनदेव रविदास के घर पर अगवा बच्चे को छोड़ कर फरार हो गया. एसएसपी ने बताया कि बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार अपहर्ताओं से पूछताछ की जा रही है.

अगजा के दिन हुई थी घटना
विकास के पिता गुड्डु प्रसाद की संपतचक में अंडा दुकान है. वे अगजा के दिन दुकान बंद कर फतेहपुर स्थित अपने घर जा रहे थे. कुछ हथियार बंद अपराधी फतेहपुर जाने के रास्ते में ही झाड़ी में छिपे थे और जैसे ही वे वहां पहुंचे, वैसे ही हथियार का भय दिखा कर अपराधियों ने विकास को अपने कब्जे में ले लिया और वहां से निकल गये. गुड्डु प्रसाद कुछ नहीं कर पाये और उनकी आंखों के सामने ही बेटे का अपहरण कर लिया गया. उन्होंने तुरंत ही इस बात की जानकारी सदर डीएसपी रमाकांत प्रसाद व गौरीचक थानाध्यक्ष रणजीत कुमार को दी. पुलिस सक्रिय हुई और आसपास के अपराधियों की खोजबीन शुरू हो गयी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि बुद्धू रविदास अपने घर पर नहीं है. पुलिस को उस पर पूरी तरह शक हो गया और फिर बच्चे को बरामद कर लिया गया.
अज्ञात के खिलाफ दर्ज था मुकदमा
जिस समय अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था, उस समय वे सभी नकाब में थे. इसके कारण बच्चे के पिता ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को शिकायत की और बताया था कि उन लोगों की किसी से दुश्मनी नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें