पटना: राजवंशी नगर (बोर्ड कॉलोनी) स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्कूल प्रशासन और छात्रों-अभिभावकों के बीच हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
स्कूल प्रशासन की ओर से 25 छात्रों व उनके अभिभावकों के खिलाफ फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर नामांकन कराने व मारपीट करने का आरोप (आइपीसी की धारा 420, 467, 468, 341, 323, 34) लगाया गया है, जबकि छात्रों व अभिभावकों की ओर से प्राचार्य डॉ रामानुज प्रसाद व स्कूल कर्मियों के खिलाफ मारपीट करने का मामला (आइपीसी की धारा 341, 323) दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष आइसी विद्या सागर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिये गये बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि कौन-कौन अभिभावक व छात्र घटना में शामिल थे.
जिन छात्रों के खिलाफ फर्जी सर्टिफिकेट देकर एडमिशन कराने का मामाल दर्ज है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उनके मूल अंकपत्र व स्कूल में जमा अंकपत्र की कॉपी का मिलान किया जायेगा.