राज्य व राज्यवासियों के जीवन में खुशहाली आयेगी. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने होली की देशवासियों को हार्दिक बधाई दी है. लोजपा प्रदेश कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ.
इस मौके पर सांसद चिराग पासवान व प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कार्यकर्ताओं के साथ रंग, अबीर लगा कर होली मनायी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे, राजद विधायक दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मो इलियास हुसैन, प्रदेश महासचिव सह विधान पार्षद भोला यादव, प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव चित्तरंजन गगन एवं एजाज अहमद ने समस्त बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामना दी है. यह जानकारी प्रदेश महासचिव एजाज अहमद ने दी.