दरभंगा हाउस में खूब उड़े गुलाललाइफ रिपोर्टर @ पटनाहोली गीत के साथ-साथ खूब उड़े गुलाल. चेहरे पर लगे गुलाल के साथ अगल-अलग परिधान में स्टूडेंट्स काफी मनमोहक लग रहे थे. स्टूडेंट्स के साथ सभी टीचर भी होली का आनंद उठाये इस तरह मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. पीयू पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट में एचओडी प्रो शशि शर्मा ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें प्रो शशि शर्मा ने सभी स्टूडेंट्स, टीचर व कर्मचारियों को होली की शुभकामना दी. वहीं चंद्रभूषण, भीम सिंह, चुन्नू सिंह, प्रशांत, तमन्ना, तनवीर, वरुण शर्मा, नीरज कुमार, आशुतोष शर्मा वहीं हिंदी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स क्लास से निकलते ही होली के हुड़दंग में कूद पड़े. इस तरह सभी ने मस्ती की. सुजीत कुमार के साथ अन्य स्टूडेंट्स ने जम कर गुलाल उड़ाये और अपने सभी साथियों को होली की बधाई दी. महिला कॉलेज में भी छायी होली जेडी वीमेंस कॉलेज में भी छात्राओं ने जम कर होली खेली. गाने-बजाने के साथ ही छात्राओं ने होली का पंसदीदा डिश पुआ भी खाया. होली को खास बनाते हुए छात्राओं ने नेचुरल रंग-गुलाल खेलने का संकेत सभी को दिया. इस समारोह को खास बनाने के लिए छात्राओं के साथ-साथ टीचर भी खोली खेली और छात्राओं को होली की शुभकामना दी. छात्राएं भी अपने साथियों का गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दी.
कैंपस पर भी चढ़ा होली का रंग
दरभंगा हाउस में खूब उड़े गुलाललाइफ रिपोर्टर @ पटनाहोली गीत के साथ-साथ खूब उड़े गुलाल. चेहरे पर लगे गुलाल के साथ अगल-अलग परिधान में स्टूडेंट्स काफी मनमोहक लग रहे थे. स्टूडेंट्स के साथ सभी टीचर भी होली का आनंद उठाये इस तरह मंगलवार को पटना यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement