– होली पर मूख बधिर बच्चों ने पानी बचाने का लिया संकल्प- फूलों की होली खेल दिया पानी की महत्ता को प्राथमिकता- आठ साल से लगातार हो रही फूलों की होलीसंवाददाता, पटनामूक-बधिर बच्चों के उमंग संगठन के पारिवारिक होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. फूलों की होली खेल बच्चों ने धमाल मचाया. दानापुर स्थित उमंग संस्थान के निर्देश अनामिका सिंह ने भी बच्चों के इस होली मिलन समारोह में शामिल हुई और उनके हौसले को देख तालियां व मिठाई बांटी. बच्चों ने भी अनामिका सिंह आदि परिसर में बैठे लोगों का अबीर गुलाल और फूलों की बारिश कर होली खेली. इस दौरान सिंह ने कहा कि हर साल बच्चें होली में पानी बचाने का संकल्प लेते हैं और फूलों की होली खेलते हैं. मंगलवार को बच्चें पानी बचाने का संकल्प लिया. वहीं होली मिलन समारोह में मौजूद प्रवीण कुमार ने चंदन, गुलाल और टीका लगा कर समाज में सच्चें मार्ग पर चलने दिशा दिखायी. बच्चों को पानी की महत्ता बताते हुए अनामिका सिंह ने कहा कि होली पर पानी की बहुत अधिक बर्बादी होती है इस बात को ध्यान में रखते हुए यह हमारा दायित्व बनता है कि पानी को व्यर्थ नहीं बहायें. हमें गुलाल-अबीर एवं चंदन से होली त्योहार बनाना चाहिए. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बच्चों ने पानी बचाने का संकल्प लिया. अनामिका ने बताया कि पिछले आठ साल से वह लगातार मूक बधिर बच्चों के बीच रह कर होली मनाती हैं.
BREAKING NEWS
फूलों की होली खेल मूक बधिर बच्चों ने मचाया धमाल
– होली पर मूख बधिर बच्चों ने पानी बचाने का लिया संकल्प- फूलों की होली खेल दिया पानी की महत्ता को प्राथमिकता- आठ साल से लगातार हो रही फूलों की होलीसंवाददाता, पटनामूक-बधिर बच्चों के उमंग संगठन के पारिवारिक होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. फूलों की होली खेल बच्चों ने धमाल मचाया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement