पटना: भाजपा बिहार में पूरी तरह चुनाव मूड में आ गयी है. दिल्ली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव और संगठन महामंत्री नागेंद्र शीर्ष नेताओं से विमर्श कर रहे हैं, तो बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी भूपेंद्र यादव एक मार्च से पटना में कैंप करेंगे. यही नहीं, एक मार्च को जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन के जवाब में भाजपा 14 अप्रैल को गांधी मैदान में भी कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी. इसकी तैयारियां शुरू हो गयी हैं.
14 अप्रैल के गांधी मैदान के कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होंगे. पार्टी प्रवक्ता संजय मयूख ने बताया कि भूपेंद्र यादव दो और तीन मार्च को विधानसभा चुनाव को ले कर जिलों के प्रभारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे. इस बार के पटना प्रवास में वे मंच, मोरचा और महा नगर के कार्यकर्ताओं से भी चुनाव को ले कर विमर्श करेंगे.
जिला प्रभारियों और मंच-मोरचा के पदाधिकारियों की दो दिनों की मैराथन बैठकों में चुनाव को ले कर मिले फीड-बैक के बाद पार्टी चुनावी-रणनीति बनायेगी. 14 अप्रैल को गांधी मैदान में होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव जंग में कूदने की अपील करेगी. अपने तीन दिनों के प्रवास में भूपेंद्र यादव सुशील मोदी, नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, संगठन महामंत्री नागेंद्र और लाल बाबू प्रसाद के साथ बैठकें करेंगे.