17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ दिनों में कैसे होगी 67 हजार मीटरिक टन धान की खरीद

अब तक एक लाख 5 हजार मीटरिक टन के मुकाबले 37 हजार टन हुई खरीद 28 फरवरी है धान खरीद की अंतिम तारीख, पैक्स और एसएफसी के जरिये हो रही है खरीद पटना : पटना जिले में इस बार धान की खरीद का लक्ष्य पूरा होना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है. सरकार के लाख […]

अब तक एक लाख 5 हजार मीटरिक टन के मुकाबले 37 हजार टन हुई खरीद
28 फरवरी है धान खरीद की अंतिम तारीख, पैक्स और एसएफसी के जरिये हो रही है खरीद
पटना : पटना जिले में इस बार धान की खरीद का लक्ष्य पूरा होना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है. सरकार के लाख प्रयास के बावजूद अब तक धान खरीद की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ सकी है. सहकारिता विभाग के दिशा निर्देश में चल रही धान खरीद की प्रक्रिया इतनी सुस्त है कि अब तक लक्ष्य का आधा भी पूरा नहीं हो सका है.
पटना जिले को चालू खरीफ सत्र में एक लाख पांच हजार मीटरिक टन धान की खरीद करनी है, लेकिन इसके मुकाबले अब तक महज 37 हजार मीटरिक टन ही खरीद हो सकी है. यानी 40 प्रतिशत से भी कम. सूत्रों की मानें तो धान खरीद के लक्ष्य को इसी महीने पूरा कर लेना है.
खरीद की वर्तमान दर को देखते हुए यह लक्ष्य पूरा होना नामुमकिन लग रहा है. आठ दिनों में लक्ष्य को पाने का फॉमरूला दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहा है. पटना जिले में पैक्स के साथ ही एसएफसी के जरिये भी धान की खरीद हो रही है. पैक्स को 84 हजार मीटरिक टन का लक्ष्य दिया गया था, वहीं एसएफसी के जिम्मे 21 हजार मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य था. पैक्स ने अब तक 40 प्रतिशत धान भी खरीद नहीं की है. 18 फरवरी तक पैक्स की ओर से केवल 31 हजार 128 मीटरिक टन धान ही खरीदे जा सके हैं. एसएफसी की हालत पैक्स से भी काफी खस्ता है. एसएफसी को 21 हजार मीटरिक टन धान खरीदना था, लेकिन उसने 7650 मीटरिक टन ही खरीद सका है. एसएफसी सीधे किसानों से धान खरीद रहा है.
कई समस्याओं की वजह से धान खरीद की प्रक्रिया थोड़ी धीमी है. शुरुआत में बारिश के कारण जल्द खरीद नहीं शुरू हो सकी. अभी खरीद लगातार चल रही है. ऐसा मुमकिन है कि हम तय तारीख तक पूरी खरीद नहीं कर सकें. हमने तारीख बढ़ाने का अनुरोध किया है, उम्मीद है कि समय बढ़ जायेगा.
डॉ पंकज कुमार झा, जिला सहकारिता पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें