— थानों में महिला काउंसेलर की होगी नियुक्ति — महिला विकास निगम को मिली जिम्मेवारी संवाददाता,पटनामहिलाओं को हिंसा से निजात दिलाने के लिए अब हेल्प डेस्क का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए अब अनुमंडलीय स्तर पर थानों में महिला काउंसेलर की नियुक्ति की जायेगी. आइजी कमजोर वर्ग द्वारा 108 अनुमंडलीय थानों को पत्र लिखा गया है. इसके अनुसार इस वर्ष सभी थानों में हेल्प डेस्क के रूप में महिला काउंसेलर की व्यवस्था की जायेगी. इसकी जिम्मेदारी महिला विकास निगम को दी गयी है. जल्द ही महिला काउंसेलरों की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए निगम विज्ञप्ति निकालेगा. लिखित व मौखिक परीक्षा के आधार पर महिला काउंसेलरों की नियुक्ति होगी. इसके बाद इन महिला काउंसेलर को ट्रेेंड किया जायेगा. इसके लिए पुलिस थानों को प्रशिक्षण मिलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य थानों को महिला फ्रेंडली बनाना है. अधिकतर मामलों में हिंसा से पीडि़त महिलाएं थानों में जाकर शिकायत नहीं कर पाती हैं. न ही अपनी बातें खुल कर रख पाती हैं. ऐसे में पटना के 23 थानों में हेल्प डेस्क की सुविधा से महिलाएं अब थानों में शिकायत करने पहंुच रही हैं. इससे अब महिलाओं को जल्द ही अनुमंडल स्तर पर इसकी सुविधा मिल सकेगी. महिला काउंसेलर न केवल हिंसा से संबंधित मामलों का निबटारा करेगी,बल्कि कानूनी व मनोवैज्ञानिक सलाह भी देंगी. साथ ही दुष्कर्म संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए थाने में एफआइआर कराने में मदद करेंगी. इसके लिए उन्हें विशेष रूप से ट्रेंड किया जाना है ताकि पीडि़ता को हर संभव मदद मिल सके.
BREAKING NEWS
पीडि़ता की मदद के लिए हेल्प डेस्क का होगा विस्तार
— थानों में महिला काउंसेलर की होगी नियुक्ति — महिला विकास निगम को मिली जिम्मेवारी संवाददाता,पटनामहिलाओं को हिंसा से निजात दिलाने के लिए अब हेल्प डेस्क का विस्तार किया जायेगा. इसके लिए अब अनुमंडलीय स्तर पर थानों में महिला काउंसेलर की नियुक्ति की जायेगी. आइजी कमजोर वर्ग द्वारा 108 अनुमंडलीय थानों को पत्र लिखा गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement