पटना: आम्रपाली ग्रुप के बिहार में स्थित तीन ठिकानों पर आयकर की टीम ने तलाशी ली. आयकर (बिहार-झारखंड) के इंवेस्टिगेशन विंग द्वारा मुजफ्फरपुर में आम्रपाली ग्रुप द्वारा बनाये जा रहे मॉल परिसर व पटना स्थित दो ठिकानों की तलाशी ली गयी. इस दौरान कुछ कागजात के अतिरिक्त विशेष जानकारी नहीं मिल सकी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर के कानपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. आयकर सूत्रों ने बताया कि ग्रुप द्वारा आयकर भुगतान को लेकर गड़बड़ी करने की शिकायत लगातार मिल रही थी.
प्रणामी ग्रुप पर छापा
आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने प्रणामी ग्रुप व उससे जुड़े लोगों के रांची और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापामारी की. यह ग्रुप भवन निर्माण सहित अन्य प्रकार की व्यापारिक गतिविधियां संचालित करता है. छापामारी में लगभग 60 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. करोड़ों की लागत से अचल संपत्ति खरीदने से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं. पकड़ में आये 30 से अधिक बैंक खातों केसंचालन पर रोक लगा दी गयी है.