पटना. फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियंस/एसोसिएशंस, बिहार दूरसंचार परिमंडल की ओर से राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन बुधवार को संचार परिसर में किया गया. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि बीएसएनएल बचाओ, देश बचाओ के समर्थन में 2.5 लाख बीएसएनएल कर्मी 17 मार्च से देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. बजट सत्र के दौरान 25 फरवरी को नयी दिल्ली में संसद मार्च व एक करोड़ देश की जनता का हस्ताक्षर प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा. एनएफटीइ के राष्ट्रीय महासचिव चंदेश्वर सिंह ने कहा कि बीएसएनएल विगत चार वर्षों से लगातार घाटे में चल रहा है. बाजार हिस्सेदारी भी घट कर लगभग 10 प्रतिशत हो गया है. ऐसा होने का कारण मोबाइल कनेक्शन, केबल, ब्रॉडबैंड मॉडम, फाइबर केबल, मोबाइल टावर आदि की खरीद नहीं हो पाना है. एसएनइए के महासचिव एपी दहिया ने कहा कि बीएसएनएल न सिर्फ बीएसएनएल कर्मियों की कंपनी है. बल्कि यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है. मौके पर बीएसएनएल इयू के उप महासचिव स्वप्न चक्रवर्ती, फोरम ऑफ बैंक यूनियंस, बिहार दूरसंचार परिमंडल के संयोजक रतीश कुमार ने बीएसएनएल कर्मियों से आहृवान किया कि ग्राहकों को अच्छी सेवा व उनका विश्वास जीत कर बीएसएनएल को मजबूती प्रदान करें. अध्यक्षता बैकुंठ प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर आरसी पांडे, संयुक्त संयोजक श्रवण दुबे समेत कई कर्मी उपस्थित थे.
बीएसएनएल कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 17 से
पटना. फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियंस/एसोसिएशंस, बिहार दूरसंचार परिमंडल की ओर से राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन बुधवार को संचार परिसर में किया गया. सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि बीएसएनएल बचाओ, देश बचाओ के समर्थन में 2.5 लाख बीएसएनएल कर्मी 17 मार्च से देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. बजट सत्र के दौरान 25 फरवरी को नयी दिल्ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement