Advertisement
मैट्रिक के मॉडल पेपर में कई त्रुटियां, बोर्ड पहुंच रहे छात्र
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए निकाले गये मॉडल पेपर में कई तरह की गलतियां हैं. एक प्रश्न के चार विकल्प में दो विकल्प एक जैसे हैं. कई प्रश्नों के उत्तर भी गलत हैं. मैथेमेटिक्स के सेट नंबर वन के चार और 37 नंबर प्रश्न के […]
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए निकाले गये मॉडल पेपर में कई तरह की गलतियां हैं. एक प्रश्न के चार विकल्प में दो विकल्प एक जैसे हैं. कई प्रश्नों के उत्तर भी गलत हैं. मैथेमेटिक्स के सेट नंबर वन के चार और 37 नंबर प्रश्न के उत्तर गलत हैं. ऐसे में परीक्षार्थी कंफ्यूज्ड हो रहे हैं कि कौन सा उत्तर सही है. मॉडल पेपर की गलतियों को लेकर छात्र अपने तरीके से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास शिकायत दर्ज करवा रहे हैं.
मैथेमेटिक्स के साथ साइंस विषय में गलतियां
मैथेमेटिक्स के सेट वन में 9 नंबर प्रश्न में चार विकल्प दिये गये हैं. इस विकल्प में विकल्प ख और विकल्प ग में एक ही उत्तर 2 लिखा गया हैं. दो विकल्प में एक ही उत्तर लिखे होने से परीक्षार्थी को दिक्कतें हो रही है. वहीं मैथेमेटिक्स के सेट नंबर वन में ही चार नंबर के प्रश्न के विकल्प ख को उत्तर के रूप में दिखाया गया है, लेकिन सही उत्तर विकल्प ग है. इसके अलावा साइंस में भी कई गलतियां हैं.
114 रुपये में मिल रहा मॉडल पेपर
बोर्ड ने मैट्रिक का मॉडल पेपर चार सालों के बाद निकाला है. इससे पहले 2011 में समिति ने मॉडल पेपर निकाला था. उस समय में हर विषय का बस प्रश्नों का सेट निकाला गया था. किसी भी सेट का उत्तर नहीं डाला गया था. 2015 में मॉडल पेपर को चेंज कर दिया गया. 114 रुपये में मिलने वाले मॉडल पेपर में हर विषय के पांच-पांच सेट दिये गये हैं. हर सेट के लिए उत्तर भी हैं.
शिक्षक बोले
साइंस क सेट नंबर दो में प्रश्न संख्या छह, प्रश्न संख्या पांच, प्रश्न संख्या 9 के उत्तर गलत दिये गये हैं. इसके उत्तर कुछ और होने चाहिए.
– अनुपमा कुमारी
प्रश्नों के सेट के साथ उत्तर नहीं होने चाहिए था. क्योंकि इससे परीक्षार्थी उत्तर पर निर्भर हो जाते हैं.
– विजय कुमार
परीक्षार्थी बोले
कई प्रश्न के विकल्प के उत्तर को दोहराया गया है. वहीं कई के उत्तर कुछ और हैं. हमें दिक्कत हो रही है. – कुंदन, सुपौल
मॉडल पेपर के बारे में हमने सचिव को मेल कर शिकायत की है. कई सेट में तो विकल्प भी गलत दिया गया है.
-सूरज कुमार, मधुबनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement