साइंटिफिक सत्र का उदघाटन करेंगे डॉ एसएन आर्या, मुख्य अतिथि होंगे निखिल कुमारसंवाददाता, पटना पीएमसीएच का 90 वां स्थापना दिवस 25 फरवरी को मनाया जायेगा, जिसमें पीएमसीएच में पढ़ाई करने के बाद विदेश में अपनी सेवा देनेवाले 100 से अधिक डॉक्टर शिरकत करेंगे. समारोह को बेहतर ढंग से पूरा कराने के लिए 18 सोसाइटी का गठन किया गया है, जिनका कार्यक्रम विभागाध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहा है. स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ओरेशन प्रोग्राम का उद्घाटन डॉ एसएन आर्या करेंगे और 25 फरवरी को होनेवाले मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार करेंगे. ये बातें सोमवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने कहीं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में एक हजार से अधिक डॉक्टर आयेंगे. डॉ एबी सिंह ने कहा कि डॉ शिव नारायण सिंह, डॉ यूएन शाही, डॉ वीएन सिंह, डॉ गया प्रसाद एवं डॉ आरबीपी सिंह के नाम पर 24 फरवरी को ओरेशन का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान यूजी के 18 व पीजी के 12 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया जायेगा. इसके अलावा प्राचार्य के निदेश पर सीने सोसाइटी को पीएमसीएच का इतिहास पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने को कहा गया है, जिसमें पीएमसीएच के शुरू से लेकर अब तक का पूरा उतार-चढ़ाव होगा. वहीं डॉ केपी सिन्हा गोल्ड मेडल बायो केमेस्ट्री के टॉपर छात्रों को दिया जायेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानसी कुमार एवं प्रतीक निशांत मौजूद थे. यह दोनों मेडिकल छात्र फाइनल सत्र के हैं और टॉपर हैं.
BREAKING NEWS
पीएमसीएच के 90 वें स्थापना दिवस की तैयारी शुरू
साइंटिफिक सत्र का उदघाटन करेंगे डॉ एसएन आर्या, मुख्य अतिथि होंगे निखिल कुमारसंवाददाता, पटना पीएमसीएच का 90 वां स्थापना दिवस 25 फरवरी को मनाया जायेगा, जिसमें पीएमसीएच में पढ़ाई करने के बाद विदेश में अपनी सेवा देनेवाले 100 से अधिक डॉक्टर शिरकत करेंगे. समारोह को बेहतर ढंग से पूरा कराने के लिए 18 सोसाइटी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement